हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी परीक्षाओं के फार्म 15 दिसंबर तक जमा करें

खरगोन। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र भरने की तिथि निर्धारित कर दी गई है। आवेदन पत्र 15 दिसंबर तक तिथि नियत की गई है, जिसका शुल्क 900 रुपए रहेगा। निर्धारित तिथि के बाद परीक्षा के आवेदन पत्र 31 दिसंबर तक भरने पर विलंब शुल्क सहित 2900 रूपए और 31 जनवरी तक परीक्षा के आवेदन पत्र भरने पर विलंब शुल्क 5900 रुपए रहेगा। वहीं परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र के एक माह पूर्व तक आवेदन पत्र भरने के लिए विलंब शुल्क 10 हजार 900 रुपए परीक्षार्थी को देय होगा। अधिक जानकारी के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 9 मरीजों की हुई पुष्टि

खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा रविवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 9 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए है तथा 4 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 4626 मरीज है। इनमें 4395 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। 83 की मृत्यू एवं 148 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 396 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 590 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 115 कंटेनमेंट एरिया है।

पूर्व मंत्री आज विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल

खरगोन। पूर्व मंत्री व महेश्वर विधायक डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ आज सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। उनके कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. साधौ प्रातः 11 बजे ग्राम चुंदडिया में, दोपहर 12 बजे ग्राम पथराड़ एवं दोपहर 12.30 बजे ग्राम चिराखान में विवाह समारोह में शामिल होंगी। तत्पश्चात डॉ. साधौ दोपहर 1 बजे ग्राम पाड्ल्या, दोपहर 2 बजे ग्राम करही, दोपहर 3.30 बजे आखीपुरा में बर्तन वितरण कार्यक्रम में होंगी और शाम 5 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगी।

अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रावासों की शिष्यवृत्ति दर बढ़ी

खरगोन। आदिम जाति कल्याण विभाग ने अनुसूचित जनजाति के छात्रावास और आश्रमों में रहने वाले विद्यार्थियों की शिष्यवृत्ति की दर में वृद्धि की है। वर्ष 2020-21 में बालकों की शिष्यवृत्ति 1300 रुपए और बालिकाओं के लिए 1340 रुपए प्रतिमाह की स्वीकृति विभाग द्वारा दी गई है। प्रदेश में अनुसूचित जनजाति के छात्रावास और आश्रम में रहने वाले विद्यार्थियों की शिष्यवृत्ति की दर प्रत्येक वर्ष मार्च में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर निर्धारित की जाती है। इस वर्ष बढ़ी हुई शिष्यवृत्ति की दर 1 जुलाई 2020 से प्रभावशील होगी।

जिले की 10 तहसीलों में हुई 5.4 औसत वर्षा

खरगोन। पिछले 24 घंटे में जिले की 10 तहसीलों में 5.4 औसत वर्षा हुई है। सबसे ज्यादा वर्षा खरगोन तहसील में दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में खरगोन में 10.2 मिमी वर्षा हुई है। जबकि कसरावद में 8 मिमी, महेश्वर 6.7 मिमी, सेगांव व भगवानपुरा में 5-5 मिमी, बड़वाह, सनावद व भीकनगांव में 4-4 मिमी, झिरन्या में 3.8 मिमी एवं गोगावां में 3 मिमी वर्षा हुई है। जिले में 1 जून से 13 दिसंबर तक की स्थिति में 908.2 औसत वर्षा हो चुकी है।

राज्य ओपन अंतर्गत कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं आज से

खरगोन। मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के अंतर्गत राज्य ओपन की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं का टाईम टेबल जारी कर दिया है। जारी टाईम टेबल के अनुसार कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं आज सोमवार से प्रारंभ होगी, जो 29 दिसंबर तक चलेगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा का समय प्रातः 8 बजे से 11 बजे तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।


Comments