हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी परीक्षाओं के फार्म 15 दिसंबर तक जमा करें

खरगोन। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र भरने की तिथि निर्धारित कर दी गई है। आवेदन पत्र 15 दिसंबर तक तिथि नियत की गई है, जिसका शुल्क 900 रुपए रहेगा। निर्धारित तिथि के बाद परीक्षा के आवेदन पत्र 31 दिसंबर तक भरने पर विलंब शुल्क सहित 2900 रूपए और 31 जनवरी तक परीक्षा के आवेदन पत्र भरने पर विलंब शुल्क 5900 रुपए रहेगा। वहीं परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र के एक माह पूर्व तक आवेदन पत्र भरने के लिए विलंब शुल्क 10 हजार 900 रुपए परीक्षार्थी को देय होगा। अधिक जानकारी के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही दूसरे दिन भी जारी

खरगोन। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में राजस्व व पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराया। खरगोन एसडीएम सत्येंद्रसिंह ने बताया कि पीआईयू द्वारा बनाएं जा रहे निर्माणाधीन पुल में बाधक बंद रहे नवगृह मंदिर तिराहे स्थित गोपाल सांची पाईंट, पान दुकान और होटल पर कार्यवाही करते हुए हटाया गया। करीब 200 वर्ग मीटर की शासकीय भूमि पर किया गया अतिक्रमण गाईडलाईन के अनुसार बाजार मूल्य 3 लाख 27 हजार रूपए है। इसी तरह मोमीनपुरा में शासकीय भूमि पर निर्मित पशु घर व 2 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर पुरूषोत्तम रघुवंशी पहाड़सिंहपुरा द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी मुक्त कराया गया। गाईडलाईन के अनुसार इसका बाजार मूल्य 11 लाख 20 हजार रूपए है। कार्यवाही के दौरान एसडीओपी रोहितसिंह अलावा एवं थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले उपस्थित रहे।

12 दिसंबर को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत

खरगोन। 12 दिसंबर को जिला मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत को लेकर एडीजे एवं तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष श्री सुभाष सोलंकी ने नपा, लीड बैंक, विद्युत व श्रम विभाग को पत्र जारी किया हैं। उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को द्वितीय शनिवार होने से बैंक, नगर पालिका व विद्युत विभाग आदि का सार्वजनिक अवकाश है, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए कार्यालयीन कार्य दिवस की भांति ही प्रकरणों का निराकरण लेाक अदालत के माध्यम से किया जाना अपेक्षित है।

Comments