148 ग्राम पंचायतों की “एसबीएम-जी“ अंतर्गत हुई एसएलडब्ल्यूएम कार्यों की समीक्षा

खरगोन। जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओ एवं प्रभारी सीईओ श्री पुरूषोत्तम पाटीदार द्वारा शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत चयनित 148 ग्राम पंचायतों की ठोस एवं तरल अपशिष्ठ निपटान के लिए कार्ययोजना की समीक्षा की गई। चयनित 148 ग्राम पंचायतों में से 105 ग्राम पंचायतों की डीपीआर में संशोधन के साथ ही शेष 43 ग्राम पंचायतों की डीपीआर पुनः बनाए जाने के निर्देश आगामी 15 दिसंबर तक दिए गए। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत महानगरों की तरह ठोस एवं तरल अपशिष्ट के प्रबंधन एवं निष्पादन के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायतों के सचिव, उपयंत्री, विकासखंड के सहायक यंत्री, ब्लॉक समन्वयक से डीपीआर के संबंध में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग खरगोन, महेश्वर एवं जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओ द्वारा विस्तृत चर्चा कर समीक्षा की गई। प्रत्येक ग्राम पंचायत में ट्रेचिंग ग्राउंड, सेगरीगेशन शेड, कंपोस्ट कीट, कचरा वाहन के साथ ही ग्राम से निकलने वाले जल भराव क्षेत्रों में व्यक्तिगत स्वच्छता, सामुदायिक स्वच्छता, जल स्थिरीकरण तालाब, नाली, ड्रेनेज व अन्य वे सभी कार्य, जो ग्रेवाटर के लिए आवश्यक है कराए जाएंगे। इन कार्यों को 31 मार्च तक पूर्ण कराकर ग्रामों को ओडीएफ प्लस की श्रेणी में करतेहुए गंदगी से मुक्त कर दिए जाएंगे।

चयनित ग्राम पंचायतों में कार्य के लिए 4.68 करोड़ का आवंटन हुआ प्राप्त

स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी अधिकारी एचएल पाटील ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चयनित ग्राम पंचायतों में कार्य के लिए 4.68 करोड़ का आवंटन प्राप्त हो चुका है। यह राशि प्रत्येक ग्राम पंचायत को उनकी जनसंख्या के अनुपात में उपलब्ध कराई जा रही है। ठोस, अपशिष्ट के लिए प्रतिव्यक्ति 60 रूपए व तरल अपशिष्ट के लिए 280 रूपए प्रति व्यक्ति की दर से आवंटन दिया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल के निर्देशन में ग्राम बीड़ में सामुदायिक सोख्ता गड्ढ़ा 50 हजार के 2 बनाए गए, जिससे ग्राम की लगभग संपूर्ण गंदगी दूर होकर ग्राम स्वच्छ हो गया है। आरईएस के कार्यपालन यंत्री मयंक तिवारी ने कहा कि 50 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले तालाब निर्माण से ज्यादा संतुष्टि उन्हें 50 हजार के सोख्ता गड्ढ़ा निर्माण से हुई है। इसके लिए यह कार्य प्रत्येक ग्राम पंचायत में तत्काल गुणवत्ता के साथ प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

स्कॉलरशिप के लिए अब 31 दिसंबर तक कर सकते है ऑनलाईन आवेदन

खरगोन। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटीस स्टूडेंट की नवीन और नवीनीकरण छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए 31 दिसंबर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र की हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2020 में उत्तीर्ण टॉप 20 पर्सेंटाईल अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी नवीन छात्रवृत्ति के लिए एवं वर्ष 2016 से वर्ष 2019 तक के चयनित विद्यार्थी नवीनीकरण छात्रवृत्ति के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर केवल ऑनलाईन आवेदन ही कर सकेंगे। सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिए दिशा-निर्देश मंडल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in एवं http://www.scholarships.gov.in नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उपलब्ध है।

पिछले 24 घंटे में 29 व्यक्ति हुए कोरोना से संक्रमित

खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 29 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए है तथा 12 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 4592 मरीज है। इनमें 4377 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। 82 की मृत्यू एवं 133 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 385 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 620 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 95 कंटेनमेंट एरिया है।

खेलों के लिए दी गई राशि का उपयोग एसएमसी द्वारा किया जाएं

खरगोन। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा स्कूल शिक्षा में “खेलों इंडिया-खिले इंडिया“ योजनांतर्गत विद्यालयों को खेलों के आयोजन के लिए खेल सामग्री एवं खेल ग्राउंड तैयार करने के लिए राशि जारी की गई है। इस राशि में 5 हजार रूपए की राशि समस्त प्राथमिक विद्यालयों को तथा 1 हजार रूपए की राशि समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों के खातों में स्थानांतरित की गई है। इस राशि का उपयोग पूर्णतः एसएमसी (शाला प्रबंधन समिति) के द्वारा किया जाएं। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त लोकेश कुमार जाटव ने समस्त कलेक्टर्स से कहा कि प्रकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए दिए गए निर्देशों का कढ़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें।

दस्तावेजों के सत्यापन के समय संबंधित विद्यार्थी ही दे टीसी माईग्रेशन

खरगोन। सत्र 2020-21 के अंतर्गत स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेशित विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन के समय मूल, डुप्लीकेट टीसी माईग्रेशन ही संबंधित विद्यार्थी से प्राप्त किए जाएं। अन्य दस्तावेजों की छायाप्रति महाविद्यालय में जमा नहीं कराई जाएं। यदि संबंधित विद्यार्थी से निर्धारित समय सीमा में मूल/डुप्लीकेट टीसी माईग्रेशन प्राप्त नहीं होते है, तो दिए गए निर्देशानुसार एक माह में जमा करने संबंधी वचन पत्र के आधार पर प्रवेश मान्य किया जाएं। इस आशय के निर्देश उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. धीरेंद्र शुक्ल ने समस्त शासकीय अग्रणी, शासकीय अनुदान एवं निजी महाविद्यालयों को दिए है।

एनएसपी पोर्टल पर आवेदन के रजिस्ट्रेशन एवं वेरीफिकेशन की तिथि बढ़ी

खरगोन। राष्ट्रीय मींस कम मेरिट योजना के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर नवीन एवं नवीनीकरण के आवेदनों के रजिस्ट्रेशन एवं वेरीफिकेशन की तिथि कोविड-19 को देखते हुए बढ़ा दी है। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र के अपर संचालक ओएल मंडलोई ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयकों को पत्र जारी अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, स्कूल स्तर पर वेरीफिकेशन की अंतिम तिथि 15 जनवरी व जिला स्तर पर वेरीफिकेशन की अंतिम तिथि 31 जनवरी रहेगी।

नेशनल लोक अदालत आज

खरगोन। आज शनिवार को जिला मुख्यालय सहित विभिन्न तहसीलों में नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएगी। आयोजित होने वाली इस लोक अदालत में सभी प्रकार के समझौता योग्य प्रकरणों जैसे सिविल, फौजदारी, विद्युत, परिवार विवाद, श्रम, मोटर दुर्घटना, भू-अर्जन एवं राजस्व आदि का आपसी राजीनामा एवं समझौते के आधार पर निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा चेक बाउंस, धन रिकवरी, श्रम विवाद, विद्युत एवं जल कर आदि के बाद पूर्व मामलों का निराकरण भी किया जाएगा।

शुक्रवार को कपास के आए 625 वाहन और 122 बैलगाड़ी

खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में शुक्रवार को कपास के 625 वाहन और 122 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आएं। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि शुक्रवार को कपास का अधिकतम भाव 5725, न्यूनतम भाव 3800 व औसत भाव 4700 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेंहू का अधिकतम भाव 1686, न्यूनतम भाव 1521 व औसत भाव 1590 रहा। वहीं ज्वार का अधिकतम भाव 1200, न्यूनतम भाव 1169 व औसत भाव 1180, मक्का का अधिकतम भाव 1308, न्यूनतम भाव 1175 व भाव 1260 रहा। जबकि तुअर का अधिकतम भाव 5699, न्यूनतम भाव 5252 व औसत भाव 5530 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 4242, न्यूनतम भाव 3800 व औसत भाव 4150 रहा।

Comments