जेल प्रहरी की परीक्षा 11 व 24 दिसंबर को
खरगोन। मप्र प्रोफेशन एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जेल मुख्यालय भोपाल के अंतर्गत जेल प्रहरी की परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। आवेदन आमंत्रित पश्चात परीक्षा नवंबर में आयोजित होना थी, जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। पीईबी द्वारा पुनः परीक्षा के लिए तिथि निर्धारित की है। यब यह परीक्षा 11 एवं 24 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा की प्रथम पाली में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक अभ्यर्थियों के लिए रिर्पोटिंग समय रहेगा। वहीं महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय प्रातः 8.50 बजे से 9 बजे तक तथा उत्तर अंकित का समय प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक रहेगा। जबकि दूसरी पाली में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक अभ्यर्थियों के लिए रिर्पोटिंग समय रहेगा। वहीं महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय दोपहर 1.50 बजे से 2 बजे तक तथा उत्तर अंकित का समय दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रहेगा। परीक्षा के केंद्र भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, सागर, सतना एवं सीधी में बनाए गए है।
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
खरगोन। जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ष 2021-22 में प्रवेश के लिए 15 दिसंबर तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित है। विद्यार्थी आवेदन के लिए लिंक के माध्यम से http://cbseitms.in/nvsregn/index.aspx कियोस्क सेंटर से रजिस्ट्रेशन कर सकते है या वेबसाईट www.navodaya.gov.in पर विजिट कर सकते है। प्रवेश के लिए परीक्षा 10 अप्रैल को आयोजित होगी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने समस्त प्रधानपाठक, प्राचार्य, शिक्षक व जनशिक्षकों से कहा कि इस जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को सम्मिलित कराएं।
राज्य ओपन के अंतर्गत परीक्षाओं के प्रवेश पत्र हुए अपलोड
खरगोन। मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के अंतर्गत राज्य ओपन की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले पात्र विद्यार्थी उचेवे की वेबसाईट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकता है। कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 14 दिसंबर से प्रारंभ होगी, जो 29 दिसंबर तक चलेगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा का समय प्रातः 8 बजे से 11 बजे तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
पंजीकृत गौ-शालाओं को दी जाने वाली दान राशि आयकर मुक्त होगी
खरगोन। अब पंजीकृत गौशालाओं को दी जाने वाली दान राशि पर आयकर से छूट मिलेगी। पशु चिकित्सा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गौ-रक्षा एवं गौ-संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा पंजीकृत गौ-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड को दी जाने वाली दान राशि को आयुक्त आयकर विभाग भारत शासन द्वारा आयकर में छूट प्रदान की गई है। इसके तहत् पंजीकृत गौ-शालाओं को दी जाने वाली दान राशि भी आयकर मुक्त होगी। शासन द्वारा आमजन द्वारा दिए जाने वाले सहयोग के लिए ऑनलाईन पोर्टल www.gopalanboard.mp.gov.in शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से गौ-शालाओं को चारे, पानी, शेड एवं अन्य कार्यों के लिए दान दिया जा सकता है।
शुक्रवार को कपास के 270 वाहन व 100 आई बैलगाड़ी
खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में शुक्रवार को कपास के 270 वाहन और 100 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि शुक्रवार को कपास का अधिकतम भाव 5725, न्यूनतम भाव 3800 व औसत भाव 4700 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 1730, न्यूनतम भाव 1475 व औसत भाव 1625 रहा। वहीं ज्वार का अधिकतम व न्यूनतम भाव 1213-1213 रहा। जबकि मक्का का अधिकतम भाव 1300, न्यूनतम भाव 1175 व औसत भाव 1270 व सोयाबीन का अधिकतम भाव 4344, न्यूनतम भाव 3838 एवं औसत भाव 4175 रहा।
कृषि विधेयकों के संबंध में किसानों को वेबीनार के माध्यम से दी जाएगी जानकारी
खरगोन। किसानों को कृषि विधेयकों (फार्म एक्ट) के संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य एवं कृषि विधेयकों के प्रचार-प्रसार के लिए 8 दिसंबर को प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों में वेबीनार के माध्यम से कार्यक्रम दिखाया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त जिला पंचायत सीईओ को इस संबंध में अवगत कराते हुए पंचायतों में अधिक से अधिक किसानों को कार्यक्रम में उपस्थित कराने के निर्देश दिए है।
Comments
Post a Comment