जुआ खेलते 07 जुआरियो को किया गिरफ्तार
बलकवाडा/खरगोन। जिले के थाना बलकवाड़ा क्षेत्रानंतर्गत 8 दिसम्बर2020 को दैहात भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम निमरानी बैड़ी की अनाज मंडी प्रागंण के दिवार की आड़ में कुछ लोग रुपये-पैसों की हार-जीत पर तास पत्ते खेल रहै है ।
उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत कराया गया । मुखबीर सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मण्डलेश्वर ध्रुवराजसिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलकवाड़ा उनि. वरुण तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया ।
सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, पुलिस टीम को ग्राम निमरानी बैड़ी मुखबीर द्वारा बताये स्थान अनाज मण्ड़ी प्रागंण के पास पहुँचा । मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर घेराबंदी कर दिवार की आड से देखा तो 07 लोग गोल घेरा बनाकर रुपये- पैसो की हार-जीत पर तास पत्ते खेल रहे थे । एक व्यक्ति के हाथ मे तास पत्ते होकर पीस रहा था कि, उसके सामने वाले व्यक्ति ने 500 रुपये का नोट फड पर डालकर कुछ पत्ता मांगा, वैसे ही जिसके हाथ में पत्ते थे , वह आमने-सामने पत्ते डालने लगा, वैसै ही दबिश देकर घेराबंदी कर पकडा । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर उन्होने अपना नाम (1)-फरिद उर्फ कालिया पिता शरीफ खान उम्र 30 साल निवासी चिचली रोड निमरानी,(2)- साजीद पिता वाहिद खान उम्र 49 साल निवासी निमरानी बैडी , (3)- प्रतापसिंह उर्फ गोलु पिता देविसिंह चौहान उम्र 34 साल निवासी चिचली रोड निमरानी, (4)- राजा पिता वेचान जाति मंसुरी उम्र 35 साल निवासी निमरानी बैडी ,( 5)- खालिद पिता कल्लन खान जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी निमरानी, (6)- फरिद पिता रमजान शाह जाति फकिर 42 साल नि. निमरानी बैडी,(7)-सलमान पिता आबिद खान मुसलमान 26 साल निवासी चिचली रोड निमरानी होना बताये । पुलिस टीम द्वारा घैराबंदी कर 07 आरोपियो को मौके पर पकड़ा तथा पकडे गये आरोपियों से 52 ताश पत्ते एवं कुल 8400/- रुपये जप्त किये गये।
अरोपियो के कृत्य पर जुआ एक्ट का पाया जाने से आरोपियों के विरुध्द थाना बलकवाड़ा पर अपराध क्रमांक 387/2020 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गय़ा ।
जुआ खेलने वाले आरोपियो को गिरफ्तार करने में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मण्डलेश्वर ध्रुवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलकवाड़ा उनि. वरुण तिवारी के नेतृत्व में सउनि.नरेन्द्र सिंह मण्डलोई,आर.346 पुनमचंद,आर.353 संजय, आर. 765 दीपक की महत्वपूर्ण भुमिका एवं सराहनीय योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment