जुआ खेलते 06 जुआरियो को किया गिरफ्तार
खरगोन। थाना कोतवाली खरगोन क्षेत्रानंतर्गत 10 दिसम्बर 2020 गुरुवार को देहात भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, सार्वजनिक शौचालय के पास मोतीपुरा खरगोन कुछ लोग रूपये-पैसों की हार-जीत की बाजी लगाकर ताश पत्ते खेल रहे है । उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत कराया गया । मुखबिर की सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खरगोन श्री रोहित सिंह अलावा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन प्रकाश वास्कले के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । मूखबीर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे सार्वजनिक शौचालय के पास मोतीपुरा खरगोन पहुंचे पर करिबन 35 फीट दुर मकानो की आड से देखा कि, 05-06 लोग बैठे हुये ताश पत्तो से हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है । घेराबंदी करते हुये जुआ के फड के पास पंहुचे,जहॉ पर जुआ खेल रहे लोगो को पकडा । पकड़े गये व्यक्तियों के नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम 01-अशोक पिता गुलल्या टनवा बलाई उम्र 34 साल निवासी मोतीपुरा खरगोन 02- सुरेश पिता छज्जुलाल भाद्रे मारु 47 साल निवासी संजय नगर खरगोन 03- संतोष पिता फत्तुलाल सोलंकी जाति माली उम्र 48 साल निवासी अनमोल नगर खरगोन 04- राजेन्द्र पिता चम्पालाल सेन नाई उम्र 35 साल निवासी मोतीपुरा खरगोन 05-मागीला रमेश बलाई 32 साल निवासी मोतीपुरा खरगोन 06- लखवीर उर्फ लक्की पिता राधेश्याम वर्मा कहार उम्र 19 साल निवासी मोतीपुरा खरगोन का होना बताये । पुलिस टीम द्वारा घैराबंदी कर 06 आरोपीयों को मौके पर पकड़ा तथा पकड़े गये आरोपीयों से 52 ताश पत्ते व नगदी 6600/- रूपये जप्त किये गये । आरोपियों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का पाया जाने से आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली खरगोन पर अपराध क्रमांक 796/20 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
जुआ खेलने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खरगोन श्री रोहित सिंह अलावा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन निरीक्षक श्री प्रकाश वास्कले के नेतृत्व में उनि.राजेन्द्र सिरसाठ, आर.123 पवन, आर.865 रामसेवक,आर. 923 भानसिह, आर.913 हरिओम आर 921 आकाश, आर.919 अरुण की महत्वपूर्ण भुमिका एवं सराहनीय योगदान रहा ।
जुआ खेलते 04 जुआरियों को किया गिरफ्तार
बड़वाह। थाना बड़वाह क्षेत्रानंतर्गत दिनांक 10.12.2020 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, पीली मिट्टी बडवाह में कुछ लोग रूपये-पैसों की हार-जीत की बाजी लगाकर ताश पत्ते खेल रहे है । मूखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी बड़वाह संजय द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । मूखबीर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे टीम व्दारा पीली मिट्टी बडवाह पहुंचकर 04 लोगो को घेराबंदी कर जुआ खेलते पकडा । पकड़े गये व्यक्तियों के नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम (1)- प्रकाश पिता नहारसिंह जाति भील उम्र 22 वर्ष निवासी पीली मिट्टी बडवाह, (2)- राकेश पिता हीरालाल जाति भील उम्र 21 वर्ष निवासी पीली मिट्टी बडवाह, (3)- आकाश पिता कल्लु जाति बलाई उम्र 19 वर्ष निवासी पीली मिट्टी बडवाह, (4)- धर्मेन्द्र पिता हिरालाल जाति भील उम्र 30 वर्ष निवासी पीली मिट्टी बडवाह का होना बताये । प्रकरण में 52 ताश पत्ते व नगदी 1480/- रूपये जप्त किये गये । आरोपियों का कृत्य जुआ एक्ट का पाया जाने से आरोपियो के विरुध्द थाना बडवाह पर पृथक-पृथक अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण के आरोपियो को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक श्री संजय द्विवेदी के नेतृत्व में उनि. रामआसरे यादव,प्रआर. 687 ज्ञानसिंह, आर 326 गंभीर, आर. 361 प्रवीण एवं आर. 631 संदीप का विशेष सहरानीय एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment