अवैध रेत उत्खनन करते 04 ट्रेक्टर सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
खरगोन। जिले में अवैध रेत उत्खन्न करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक खरगोन शैलेन्द्रसिह चौहान के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन जितेन्द्रसिह पंवार,अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ. नीरज चौरसिया एवं अनु.अधि. (पुलिस) रोहित सिंह अलावा के कुशल मार्गदर्शन में जिले के अवैध उत्खनन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु अनुभाग अधिकारियों एवं जिले के समस्त थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था ।
थाना बरुड़ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 05/12/2020 को थाना प्रभारी बरुड़ गेहलोद सेमलीया द्वारा मुखबीर पर चार रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ने के लिये थाने की टीम गठित कर टीम को पतारसी अलग - अलग लगाया गया ।
उक्त मुखबीर सूचना पर एक पुलिस टीम में सउनि अरुणपालसिंग कुशवाह हमराह आर.935 राजुकुमार सिनखेडा तरफ रवाना किया जो बरुड खरगोन रोड की ओर एक ट्रेक्टर लाल रंग के जिसमें पीछे ट्राली लगी होकर काली रेत भरी होना पाया गया जिसका चालक का नाम पुछते अपना नाम राहुल पिता जगदीश जाति मानकर उम्र 29 वर्ष निवासी कोठा खुर्द का होना बताया ।
दुसरी पुलिस टीम ग्राम देवली तरफ रवाना किया था,जिसमें सउनि शोभाराम जाधव हमराह आर.829 जेतराम द्वारा एक ट्रेक्टर लाल रंग के जिसमें पीछे ट्राली लगी होकर काली रेत भरी होना पाया गया जिसका चालक का नाम पुछते अपना नाम राजु पिता रामलाल जाति मानकर उम्र 35 वर्ष निवासी कोठा खुर्द का होना बताया ।
तीसरी पुलिस टीम ग्राम उमरखली तरफ रवाना किया था जिसमें प्रआर.171 सतीष सोहनी हमराह आर.04 ज्योतीसंगी द्वारा एक ट्रेक्टर लाल रंग के जिसमें पीछे ट्राली लगी होकर काली रेत भरी होना पाया गया जिसका चालक का नाम पुछते अपना नाम सुन्दरलाल पिता कर्मा जाति बारेला उम्र 24 वर्ष निवासी डोंगरचिचली का होना बताया
चोथी पुलिस टीम को रोमचिचली तरफ रवाना किया था जिसमें प्रआर.681 लखन कुशवाह हमराह आर.92 राजेश द्वारा बरुड तरफ से खरगोन की ओर जा रहै सिल्वर कलर का ट्रेक्टर जिसमें पीछे ट्राली स्काई ब्लु कलर काली रेत भरी होना पाया गया पीछा कर पकडे जिसका चालक का नाम पुछते अपना नाम तिलोक पिता राधेश्याम सोलंकी उम्र 46 वर्ष निवासी छोटी कोठा का होना बताया । पकड़े गये आरोपियो से रायल्टी या अन्य दस्तावेजों को बारे में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना पाया गया ।
आरोपियों का उक्त कृत्य म.प्र.अवैध रेत खनन का पाया जाने से आरोपियों के विरुध्द थाना बरुड पर पृथक-पृथक अपराध धारा 379 भादवि.एवं धारा सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 03,म.प्र. खनिज अवैध उत्खनन परिवहन नियम 2006 की धारा 18(1) का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया ।
जप्त सामग्रीः-
1. - ट्रेक्टर क्रमांक MP-10-AC-1086 कीमती 06 लाख 90 हजार रुपये एवं रेत कीमती 3000/- रुपये ।
2. - ट्रेक्टर क्रमांक MP-46-AC- 0586 कीमती 08 लाख रुपये एवं रेत कीमती 3000/- रुपये ।
3. - ट्रेक्टर क्रमांक MP-10-AB- 9426 कीमती 05 लाख 67 एवं रेत कीमती 3000/- रुपये ।
4. - ट्रेक्टर क्रमांक MP-12-AB- 2428 कीमती 3 लाख 47 हजार रुपये एवं रेत कीमती 3000/- रुपये ।
प्रकरण के रेत परिवहन करने वाले आरोपियों को पकडने में अनुविभागीय अधिकारी खरगोन श्री रोहित सिंह अलावा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बरुड निरीक्षक श्री गेहलोद सेमलीया के नेतृत्व में सउनि शोभाराम जाधव,सउनि. अरुणपालसिंग कुशवाह, प्रआर.171 सतीष सोहनी, प्रआर. 681 लखन कुशवाह,आर.04 ज्योतिसिंग,आर.829 जेतराम बर्डे, आर. 92 राजेश , आर. 935 राजुकुमार का विशेष सहरानीय योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment