02 चोरी की मोटर सायकिल एवं 01 मोटर सायकल इंजन सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

बलकवाडा/खरगोन। जिले के थाना बलकवाडा क्षेत्रांतर्गत 2 दिसम्बर2020 को थाना प्रभारी बलकवाडा उनि.वरुण तिवारी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, पाटियापुरा के पास जंगल में मोटर सायकल चोरो की टोली छिपी हुई है। 

   मुखबीर सूचना पर मुखबीर द्वारा बताये स्थान ग्राम पाटियापुरा के पास जंगल में पुलिस टीम को आरोपियों की सर्च हेतु भेजा गया था । जहॉ पर 03 व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया । पकड में आये व्यक्तियो से पूछताछ करने पर (1)- शुभम पिता गोपाल जाति कुनबी उम्र 19 साल निवासी बांमदी,(2)- सद्दाम उर्फ शरीफ पिता उस्मान पिंजारा जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी बांमदा, एवं 3- तरूण उर्फ तन्नु पिता सुखदेव कर्मा जाति सुतार उम्र 19 साल निवासी बांमदी का होना बताया । 

  पकडें गये आरोपियों के कब्जें से मोटर सायकल कि चाबीया,पेंचिस,पेचकश,आरी,जप्त किया । आरोपियो के कब्जे जप्त कि, गई चोरो की टोली के पास बिना मोटर सायकिल के जप्त चाबीया जप्त होने से पूर्ण रूप से संदेह पैदा हुआ । अवश्य ही चोरो की टोली मोटर सायकल चोरी करने की नीयत से जंगल में छिपी मिलने से चोरो की टोली के आरोपीयो का कृत्य धारा 401 भादवि. का पाया जाने से अरोपियान को गिरफ्तार कर आरोपियो के विरूध्द थाना बलकवाड़ा पर अपराध क्रमांक 378/20 धारा धारा 401 भादवि.का अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया ।

                   प्रकरण के आरोपी से सख्तीे से पुछताछ करने पर आरोपी शुभम ने दिनांक 15.11.2020 को ग्राम बामंदी से मोटर साईकिल हिरो होण्डा सीडी डिलक्स MP-10-MF-8809 को चुराना बताया,जो अपराध क्रमांक 366/20 धारा 379 भादवि में आरोपी से मेमोण्ड म मे जप्तय की गई एवं दिनांक 22.08.19 को ग्राम बामंदी रपट के पास से मोटर साईकल सीडी डिलक्स क्रमांक MP-10-MC-1268 का इंजन अपने सहयोगी फारूख निवासी बामंदी के साथ चुराना बताया । आरोपी शुभम एवं फारुख ने मोटर साइकल सद्दाम उर्फ शरीफ पिता उस्मान पिंजारा उम्र 22 साल निवासी बांमदा को बैचना बताया एवं आरोपी सद्दाम उर्फ शरीफ ने मोटर सायकिल का इंजन खोलकर श्याम कर्मा निवासी कसरावद एवं कमल निवासी मण्डलेश्वर को बेचना बताया । आरोपी तरूण से सख्तीश से पुछताछ कर आरोपी तरूण ने बताया कि, उसने दिनांक 05.11.2020 को ग्राम बारदेवला गोपाल के खेत से मोटर साईकिल हिरो होण्डा फैशन प्रो MP-11-ML-8177 अपने सहयोगी रविन्द्र निवासी बांमदी के साथ चुरान बताया जो अपराध क्रमांक 373/20 धारा 379 भादवि में आरोपी से मेमोण्डाम में जप्त की गई । जिसमें आरोपी (1) शुभम पिता गोपाल जाति कुनबी उम्र 19 साल निवासी बांमदी,(2)- सद्दाम उर्फ शरीफ पिता उस्मान पिंजारा जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी बांमदा, एवं 3- तरूण उर्फ तन्नु पिता सुखदेव कर्मा जाति सुतार उम्र 19 साल निवासी बांमदी को गिऱफ्तार किया गया है । 

  प्रकरण में मोटर सायकल का इंजन को खरीने वाले आरोपी श्याम कर्मा निवासी कसरावद एवं कमल निवासी मण्डलेश्वर एवं मोटर सायकल बैचने में सहयोग करने वाले आरोपी रविन्द्र की तलाश जारी । 

आरोपियों से जप्त शुदा मोटर सायकिल एवं अन्य सामग्रीः-

1. हिरो होण्डा सीडी डिलक्स MP-10-MF-8809  

2. हिरो होण्डा फैशन प्रो MP-11-ML-8177  

3. सीडी डिलक्स क्रमांक MP-10-MC-1268 का इंजन एवं अन्य मोटर सायकल कि चाबीया, पेंचिस, पेचकश, आरी, जप्त किया।

         उक्त सम्पूार्ण कार्यावाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मण्डलेश्वर ध्रुवराजसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बलकवाडा वरुण तिवारी के नेतृत्व में उनि.गोपालसिंह बघेल,सउनि.राजेन्द्रवसिह चौहान,प्रआर.472 नवनीत,प्रआर.369 बालकराम जामेल,आर.765 दीपक बैरागी,आर.461 विकास,आर.843 राजकुमार आर.632 ईडलसिह तोमर एवं आर.353 संजय का महत्वपुर्ण एवं सहारनीय योगदान रहा ।





Comments