युवती का अपहरण कर 13 दिनों तक बंधक बनाकर शादी के लिये विवश कर मारपीट करने वाले दूसरे आरोपी की जमानत निरस्त

 जबलपुर फरियादी ने थाना माढ़ोताल में उपस्थित होकर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 29/07/19 को शाम करीब 5:30 बजे ड्रीमलैंड ग्रीन सिटी माढ़ोताल किराए के मकान से बारिश मिश्रा व उसका साथी अनिल साहू द्वारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती अपने नीले कलर की एक्टिवा गाड़ी में बैठा कर ललित रैकवार के घर रानीताल जगदीश अखाड़े के पास लॉर्डगंज ले जाना एवं करीब 12-13 दिन बंधक बनाकर रखना व शादी करने के लिए विवश करना, मना करने पर जान से मारने की धमकी देना बताया है। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से थाना माढ़ोताल के अपराध क्रमांक 459/2019 धारा 344,365,366,323,506,34 भादवि का अपराध पाये जाने से आरोपी अनिल साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय श्रीमती पदमिनी सिंह न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के सामने पेश किया गया। अभियुक्त ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत हेतु आवेदन पेश किया शासन की ओर जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री शेख वसीम के मार्गदर्शन में सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री भगवत उइके के द्वारा बताया गया कि आरोपी के फरार होने की पूर्ण संभावना हैं। जिससे समाज में विपरीत संदेश पहॅुचेगा। न्यायालय ने अभियोजन के व्यक्त किये गये तर्को से सहमत होते हुए एवं अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी की जमानत निरस्त कर अपराधी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । 


 


 


 


 


 


 


Comments