वनवासी अंचल के जरूरतमंद बच्चो के बीच दीवाली मनाकर खुशियां बांटते है युवा

2 वर्षों से चला रहे अभियान, यह तीसरा वर्ष


बच्चो में स्वेटर, मास्क,मिठाई, फटाके, शिक्षण सामग्री आदि का करते है वितरण





महेश्वर(शिवम् कर्मा)। भारतवर्ष का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली,इस त्योहार को सभी धूमधाम से मनाते है। बच्चो में इस त्योहार का उत्साह देखते ही बनता है। नए कपड़े, फटाके,खिलौने आदि बड़े उत्साह से खरीदते है। लेकिन कुछ ऐसे भी बच्चे होते है जो संसाधनों के अभाव में त्योहार को अच्छे से नहीं मना पाते। ऐसे ही बच्चो के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का कार्य कर रही है युवा छात्रों की एक टोली "पहल"


टीम पहल जरूरतमंद बच्चों के बीच जाकर उनके साथ त्योहार की खुशियां बांटते हैं। उनके दीवाली के तोहफों के साथ शिक्षा, स्वास्थ व अधिकार के बारे में जानकारी भी देते है।


ऐसे हुई शुरुआत, यह तीसरा वर्ष


महेश्वर व आसपास के निवासी ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि ग्रुप के सारे सदस्य विभिन्न शहरों में एमबीबीएस, बीएचएमएस , एमबीए, इंजीनियरिंग,बीएससी आदि की पढ़ाई कर रहे है। दीवाली की छुट्टियों में जब सभी छात्र घर आते थे । एक बार दीवाली पर दोस्त के गांव गए थे वहीं कुछ बच्चो को रोड पर पटाखे बिनते देखा। तभी से जरूरत मंद बच्चो के बीच जाकर उनको मिठाई, पटाखे, नाश्ता, शिक्षण सामग्री, दिए, स्वेटर आदि वितरण करते है। यह आयोजन का तीसरा वर्ष है। शुरुआत में यह दोस्तो तक ही सीमित था लेकिन बाद में इसे सोशल मीडिया के माध्यम से कई लोगो ने समर्थन दिया। 


करीब 200 बच्चो के बीच मनाया त्योहार, कोरोना से बचने की दी जानकारी।


ग्रुप के लेखराज आर्य, रोशन पाटीदार, नेहनिधी ठाकुर,जुगल ने बताया कि इस वर्ष कोविड के नियमो को ध्यान में रखते हुए आदिवासी अंचल के ग्राम सालीपुरा,कुंडिया पूरा, उरर्वाय व नजर पूर के करीब दो सौ बच्चो के बीच जाकर स्वेटर, मास्क व अन्य सामग्री वितरित की। इस दौरान टीम के सभी सदस्यों ने हंडग्लव्स, व फेस मास्क पहकर वितरण कार्य किया। मंडल की युवतियों ने ग्रामीण महिलाओं व बच्चियों से माहवारी की समस्या पर भी जानकारी दी। सभी बच्चों को मास्क वितरित कर कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताएं।


पुराने दीपक को एकत्रित कर नए अवतार ने किया वितरण


टीम के धर्मेन्द्र सिंह महंत ने बताया कि ग्रुप के सदस्यों ने अभियान चलाकर घर घर से अनुपयोगी दीपक एकत्रित किए। उसके बाद टीम की अंजलि,जानव्ही, ललिता , प्रांजलि, शिवानी,कीर्ति,ललिता , वैष्णवी, पलक, प्रियंका आदि ने पुराने दीपकों को नए अवतार में सजाकर बच्चो में वितरण किया। बच्चो के बीच जाकर उन्हें डांस, गायन आदि प्रतिभावों को निखारा।


टीम के सदस्य संदीप चौहान,जितेन्द्र वर्मा, शुभम भावसार, आदित्य मालाकार, आदित्य राठौड़ ने बताया कि बच्चो के बीच जाकर त्योहार मनाने से खुशी मिलती है,यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।


Comments