ठोस एवं तरल अपशिष्ठ निपटान को लेकर कार्यशाला हुई आयोजित


खरगोन। स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण अंतर्गत जिला पंचायत सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में नगरों की तरह ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट का प्रबंधन कार्य ग्राम पंचायत के माध्यम से किया जाएगा, इस पर चर्चा की गई। जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने कहा कि जिले में 3 हजार से अधिक जनसंख्या वाली 148 ग्रामों का चिन्हांकन किया गया है। शासन के निर्देशानुसार सर्वप्रथम इन ग्रामों की कार्ययोजना तैयार कर शासन को प्रेषित की जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रभारी एचएल पाटील ने बताया कि ग्राम स्तर पर एकत्र होने वाले ठोस कचरा निपटान के लिए तथा तरल अपशिष्ट जैसे ग्रे-वाटर, ब्लेक वाटर के निपटान के लिए तकनीकी तरीके से कार्य संपादित करते हुए गांवों को स्वच्छ रखा जाएगा। कार्यशाला में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग खरगोन व महेश्वर के के कार्यपालन यंत्री, समस्त जनपदों के सीईओ, सहायक यंत्री, मनरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के अलावा 148 ग्राम पंचायतों के उपयंत्री, पंचायत सचिव, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, ग्राम पंचायत समन्वय अधिकारी उपस्थित रहे।


सोमवार को कपास के 985 वाहन व 274 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई


खरगोन। सोमवार को स्थानीय कपास मंडी में 985 वाहन और 274 बैलगाड़ी कपास की नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि इस वर्ष सीजन में सोमवार को सबसे ज्यादा कपास के वाहन नीलामी के लिए आए है। सोमवार को कपास का अधिकतम भाव 5725, न्यूनतम भाव 3500 व औसत भाव 4650 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 1780, न्यूनतम भाव 1590 व औसत भाव 1640 रहा। वहीं मक्का का अधिकतम भाव 1350, न्यूनतम भाव 1200 व औसत भाव 1280 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 4200, न्यूनतम भाव 3800 एवं औसत भाव 3950 रहा।


सीबीएसई ऑन डिमांड योजना द्वितीय अवसर की परीक्षाएं 14 दिसंबर से


खरगोन। मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के अंतर्गत सीबीएसई ऑन डिमांड योजना के द्वितीय अवसर की परीक्षाओं का टाईम टेबल जारी कर दिया है। जारी टाईम टेबल के अनुसार कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 14 दिसंबर से प्रारंभ होगी, जो 28 दिसंबर तक चलेगी। इसकी परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। बोर्ड के संचालक ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि जो प्रथमवार परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है अथवा पूर्व परीक्षा में अनुपस्थित/अनुत्तीर्ण रहे है उनकी प्रायोगिक परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ही आयोजित होगी। आवश्यक होने पर परीक्षा तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकेगा, जिसकी सूचना मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट www.mpsos.nic.in एवं मोबाईल एप्प mpsos पर परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध रहेगी। विद्यार्थी प्रवेश पत्र में अंकित निर्धारित परीक्षा केंद्र एवं विषय में ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।


पिछले 24 घंटे में 433 सैंपलों की आई नेगेटिव रिपोर्ट


खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 6 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 3 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3983 मरीज है। इनमें 3831 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है, 67 की मृत्यू एवं 85 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 377 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 433 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 70 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


शालाओं की ट्विनिंग कार्यक्रम की रणनीति तैयार कर जानकारी भेजने के दिए निर्देश


खरगोन। शाला सिद्धी “हमारी शाला ऐसी हो“ कार्यक्रम अंतर्गत चयनित शालाओं को अन्य शालाओं के साथ ट्विनिंग के लिए विकसित करने के निर्देश जारी किए गए थे। सत्र 2020-21 में शालाओं की ट्विनिंग संबंधी गतिविधियों के संचालन के लिए जिले के नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय तथा जिले में श्रेष्ठ कार्य प्रदर्शन करने वाले निजी विद्यालयों को भी शालाओं की ट्विनिंग कार्यक्रम में शामिल किया जाना है। ये सभी शालाएं मेंटर शालाओं के रूप में मान्य की जा सकती है। राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त लोकेश कुमार जाटव ने समस्त जिला परियोजना समन्वयकों से कहा कि शालाओं की ट्विनिंग कार्यक्रम की रणनीति तैयार करते हुए जिले के सभी शालाओं के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर तत्संबंधी जानकारी 25 नवंबर तक भेजना सुनिश्चित करें।


प्रशिक्षण का आयोजन फेसबुक व यू-टयूब के माध्‍यम से


खरगोन। ऑचलिक विज्ञान केंद्र के सहयोग से एसटीईएएम आधारित सीखने की अप्रोच पर प्रशिक्षण का आयोजन 11 व 12 नवंबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। राज्य शिक्षा केंद्र के अपर संचालक ओएल मंडलोई ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस प्रशिक्षण में ऑनलाईन फेसबुक www.facebook.com/RSCBhopal तथा यूट्यूब www.youtube.com/Regional Scince Centre Bhopal से जुड़कर प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है।


आबकारी विभाग ने कार्यवाही में 2 लाख से अधिक की सामग्री जब्त की


खरगोन। जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को खरगोन एवं भीकनगांव के विभिन्न गावों में कार्यवाही की गई। आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन टिकेकर के नेतृत्व में खरगोन एवं भीकनगांव के गांव क्रमशः फकड़गांव, सतावाड़ी, बगदरा एवं निंबाडी में अवैध मदिरा आसवन एवं विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस दौरान आबकारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मालवीय एवं महेश कुमार मालवीय द्वारा मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क,च के अंतर्गत 7 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से कुल 145 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की एवं लगभग 4800 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया गया। जब्त की गई सामग्रियों की कुल किमत 2 लाख 45 हजार रूपए है।


Comments