ठगी करने वाले गिरोह का 1 फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
खरगोन। बड़वाह थाना क्षेत्रांतर्गत गत 22 अक्टूबर को फरियादी हरीश गंगवाने पिता रमेशचंद गगवाने निवासी गणगौर घाट बडवाह के साथ अज्ञात आरोपिगणों द्वारा ठगी की घटना पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी हरीश की रिपोर्ट पर बड़वाह थाना में अपराध क्रमांक 555/20 धारा 420, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, एएसपी श्री जितेंद्रसिंह पंवार एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संजय द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठित की। गठित टीम द्वारा गत 24 अक्टूबर को 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तरशुदा आरोपियों के मेमोरंडम एवं खुलाशे उनके साथी हरिओम का नाम बताया था, जिसकी एवं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी हरिओम पिता राधामोहन निवासी तिलकपुर थाना बेला जिला औरय्या उत्तरप्रदेश हाल मुकाम खोडियाल नगर बडोदा गुजरात उसके घर पर मौजूद है। इस पर थाना प्रभारी बड़वाह श्री संजय द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार की गई। टीम को गुजरात भेजकर गिरोह के एक और आरोपी हरिओम पिता राधामोहन को गत 28 अक्टूबर को पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ करने पर गत 22 अक्टूबर को फरियादी हरिश गंगवाने से धोखाधडी करना बताया एवं साथ ही इंदौर, धार सहित एवं अन्य स्थानों पर वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपी के कब्जे से 5 सोने के सिक्के तथा 2 किलो नकली सोने के सिक्के पीतल की धातु के सिक्के एवं 5 हजार रूपए को विधिवत जब्त किए गए। आरोपी को मंगलवार न्यायालय में पेश किया गया।
Comments
Post a Comment