ठगी करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में


गोगॉवा/खरगोन। आम जनता की गाही कमाई का पैसा अलग अलग तरीको से ठगने वाले गिरोहो की पतारसी एवं ठगी करने वाले अपराधियों की धरपकड के लिये पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री शैलेन्द्रसिंह चौहान द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश जारी किये गये थे कि, आम जनता को ठगने वाले गिरोहो पर लगातार नजर रखे और इनके द्वारा ठगने की कोई भी रिपोर्ट आने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करें।


   थाना गोगॉवा क्षेत्रांतर्गत दिनांक 01/11/20 दिन रविवार को आवेदक महेश वर्मा की माँ बागेश्वरी मोबाईल सेंटर गोगाँवा पर शाम करीब 4.00 बजे दिन के आस पास उसकी मोबाईल की दुकान पर एक लडका आया और उसने अपना नाम नीरज पवॉर नि. खरगोन का होना बताया और उसे बोला की उसे नगद पैंसे की जरुरत हैं तथा वह उसे फोन- पे ऐप के माध्यम से आवेदक के खाते मे 25 हजार रुपये डाल देगा । इस पर आवेदक महेश ने 25 हजार रुपये नगद नीरज पंवार नाम के लड़के को दे दिये । नीरज ने आवेदक से मोबाईल नंबर मांगा तो आवेदक ने अपना विजिटींग कार्ड उसे दिया व उसके मोबाईल फोन नंबर पर फोन पे पर एप्‍लीकशेन हैं तथा दिये गये नंबर पर फोन-पे के माध्‍यम से पेंमेंट कर दों । नीरज पंवार ने उसके मोबाईल पर आवेदक का नंबर डायल किया और आवेदक से बोला कि, यहां नेटवर्क प्रोब्लम हैं । मैं (नीरज) बाहर से फोन पे करता हुं और आरोपी नीरज आवेदक की दुकान से बाहर की ओर गया । आवेदक अपनी ग्राहकी में लग गया आरोपी नीरज पंवार वापस नही आया तो आवेदक ने दुकान से बाहर आकर उसकी तलाश किया तो किंतु उसका कहीं पता नहीं चला । 


  आवेदक महेश पिता किशोर वर्मा जाति कहार उम्र 20 साल निवासी भुलगॉव थाना मेनगॉव की रिपोर्ट पर आरोपी नीरज पवॉर के विरूद्ध थाना गोगाँवा पर अपराध क्रमाँक 415/2020 धारा 420 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।  


  जिस पर पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री शैलेन्द्रसिंह चौहान निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पंवार, अति. पुलिस अधीक्षक ( शहर) श्री डॉ. नीरज चौरसिया तथा अनु. अधि. (पुलिस) बड़वाह श्री प्रवीण कुमार उईके के मार्गदर्शन में ठगी करने वाले गिरोंह के आरोपियों की धरपक्कुड़ करने हेतु थाना प्रभारी गोगॉवा श्री महेश सुनैया के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर आरोपी की धरकपकड़ हेतु लगाया गया । ।


  इसके तहत दिनांक 04/11/20 को सूचना मिली कि, एक लड़का करीब 22-23 साल होकर सफेद रंग का शर्ट तथा नीले रंग का शार्ट पहने हुये स्‍टैड़ में दुकानों पर घुम रहा हैं तथा पैंसे फोन-पे के माध्‍यम से पैसे लेन-देन करने की बात कर रहा हैं ।


  मुखबीर सूचना पर तत्‍काल थाना प्रभारी के नेतृत्‍व में पुलिस टीम गठित की गई । थाने से उपनिरी चैनसिंह सोलंकी हमराह आर. 668 दिनेश, आर. 292 जगन भंवर, आर 277 हेमंत सपकाले को लिया गया । तत्‍काल मुखबीर द्वारा बताये स्‍थान पर पहॅुचकर देखा तो एक लड़का सफेद शर्ट रंग का शर्ट तथा नीले रंग का शार्ट पहने हुये दिखाई दिया , जो पुलिस को देखकर वहॉ से भागने लगा जिस पर हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया । पकड़ में व्‍यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम नीरज पिता दिलीपसिंह पँवरा जाति बंजारा उम्र 23 वर्ष निवासी मेणीमाता थाना पलसुद जिला बडवानी का होना बताया । जिसे पकड़कर थाने लाया गया । 


  आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर दिनांक 01/11/20 को फरियादी महेश वर्मा से ठगी करना स्‍वीकार किया , आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्‍जे से 25,000 रूपये नगदी तथा फरियादी महेश वर्मा का विजिटींग कार्ड विधिवत जप्‍त किया गया हैं। आरोपी को आज दिनांक 4/11/2020 को गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय जे.एम.एफ.सी न्यायालय खरगोन पेश किया गया है । 


  प्रकरण के आरोपी शीघ्र गिरफ्तार करने मे अनु. अधि. (पुलिस) श्री प्रवीण कुमार उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री महेश सुनैया, निरी चैनसिंह सोलंकी , आर. 668 दिनेश, आर. 292 जगन भंवर, आर 277 हेमंत सपकाले का सराहनीय एवं महत्‍वपूर्ण योगदान रहा ।


Comments