सीसीआई ने मंगलवार को खरीदा 8 हजार 645 क्विंटल कपास
खरगोन। सीसीआई द्वारा मंगलवार को जिले की 4 कपास मंडियों से 8 हजार 645 क्विंटल कपास खरीदा। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि सीसीआई द्वारा खरगोन कपास मंडी से 6 हजार क्विंटल कपास की खरीदी की। वहीं कसरावद से 1 हजार 220 क्विंटल, सनावद से 925 क्विंटल तथा करही से 500 क्विंटल कपास सीसीआई द्वारा खरीदा गया। मंडी सचिव किरार ने बताया कि मंगलवार को खरगोन कपास मंडी में कुल 425 वाहन व 185 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। इस दौरान 8 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। मंगलवार को कपास का अधिकतम भाव 5725, न्यूनतम भाव 3500 व औसत भाव 4500 रहा। जबकि खरगोन अनाज मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 1875, न्यूनतम भाव 1582 व औसत भाव 1660 रहा। ज्वार का अधिकतम, न्यूनतम व औसत भाव 1164-1164 रहा। साथ ही मक्का का अधिकतम भाव 1422, न्यूनतम भाव 1230 व औसत भाव 1350 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 4400, न्यूनतम भाव 3650 एवं औसत भाव 3800 रहा।
Comments
Post a Comment