सत्यापित हुए किसानों को जारी होगी सीएम किसान कल्याण योजना की राशि
खरगोन। पीएम किसान सम्मान निधि की तहर ही मप्र शासन द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनांतर्गत दो किश्तों में 2-2 हजार रूपए की राशि जारी की जाएगी। इस योजना के प्रावधान भी पीएम सम्मान निधि के अनुरूप ही है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत सोमवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सितंबर से मार्च के बीच पहली किश्त जारी करने के लिए जिन जिलों में उपचुनाव नहीं हो रहे है। उन जिलों के किसानों को खातों में 2-2 हजार रूपए की किश्त ऑनलाईन स्थानांतरित की। वीडियों कांफ्रेंसिंग कक्ष में अधिकारियों तथा किसानों ने भी मुख्यमंत्री श्री चौहान का संबोधन सुना। एसएलआर पवन वास्केल ने बताया कि जिले के 1 लाख 77 हजार 322 किसानों में से 1 लाख 30 हजार किसानों का सत्यापन किया जा चुका है। पूर्व में 50 हजार किसानों का और अब 80 हजार किसानों का सत्यापन किया गया है। जिन किसानों का सत्यापन किया गया है, उनकी सूची भोपाल भेजी गई है।
अधिरोपित शास्ति जमा नहीं करने पर अनावेदक की भूमि होगी नीलाम
खरगोन। एसडीएम कसरावद के राजस्व प्रकरण अनुसार अनावेदक कपंनी एसईडब्ल्यू इंफा. कलि पर भू-राजस्व संहिता के अंतर्गत अवैध उत्खनि मुरम खनिज का बाजार मूल्य 49 लाख 43 हजार 259 रूपए का चार गुना शास्ति के अनुसार 1 करोड़ 97 लाख 73 हजार रूपए की वसूली अधिरोपित करने का निर्णय पारित किया गया है। कसरावद तहसीलदार केश्या सोलंकी ने बताया कि अनावेदक से अधिरोपित शास्ति वसूली के लिए मांग सूचना पत्र जारी करने के पश्चात भी अनावेदक द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया। साथ ही कई मौके देने के पश्चात भी शास्ति जमा नहीं की गई। ऐसी स्थिति में अनावेदक के नाम से दर्ज प.ह.नं.-3 के ग्राम खल बुजुर्ग तहसील कसरावद में स्थित भूमि खसरा नंबर 135/1 रकबा 2-0-49 हेक्टेयर भूमि को नीलामी कर वसूल की जाएगी।
Comments
Post a Comment