सनावद पुलिस की बडी कार्यवाही 24 घंटे में नाबालिग अपहृता इंदौर से बरामद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
सनावद (लोक जाग्रति समाचार) कल फरियादी ने थाना सनावद पर उपस्थित होकर रिपोर्ट कराया कि, मेरी नाबालिग लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सनावद पर अपराध क्रमांक 479/20 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण को गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक खरगोन शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन जितेन्द्रसिंह पंवार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडवाह मानसिंह ठाकुर के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी सनावद निरीक्षक ललित सिंह डांगुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । उक्त पुलिस टीम में शामिल उ.नि. शकुन्तला डोडवे, आरक्षक 274 घनश्याम बामनिया , आर.850 राजीव सिंह गुर्जर , म.आर. 897 वंदना भदौरिया, आरक्षक चालक 507 राकेश पाटिल , आर, 616 पीथा नायक को टीम मे शामिल किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को लेकर पुलिस टीम को मुखबीर की सूचना पर संदेह के आधार पर संदेही आरोपी विशाल पिता राजेन्द्र बलाई एवं नाबालिग अपहृता उम्र- 16 वर्ष की तलाश हेतु इंदौर रवाना हुये। पुलिस टीम के द्वारा संदेही आरोपी के जीजा से संपर्क स्थापित कर अपहृता एवं आरोपी को महु नाका इंदौर से घेराबंदी कर पकडा।
प्रकरण के आरोपी विशाल पिता राजेन्द्र बलाई उम्र 19 साल निवासी ग्राम बडूद थाना सनावद के कब्जे से अपहृता को छुड़वाया गया प्रकरण की पीडिता के कथन के आधार पर धारा 366,376(2)(एन),343 भादवि एवं 3/4 पास्को एक्ट की धाराओं को समावेश किया जाकर अनुसंधान में लिया जाकर प्रकरण के आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया ।
Comments
Post a Comment