सामाजिक न्याय विभाग के कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा


खरगोन। गुरूवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में यूडीआईडी से संबंधित बिंदु, पेंशन योजनाओं, निःशक्त विवाह योजना, दिव्यांगजनों को उपकरण, प्री और पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति, अनुदान प्राप्त संस्थाओं, भवन निर्माण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी उप संचालक धर्मेंद्र गांगले ने जानकारी देते हुए बताया कि यूडीआईडी में अब तक कुल 18 हजार 564 आवेदन प्राप्त हुए है। इनमें से 11 हजार 584 जनरेट कर दी गई है और 11 हजार 275 का प्रिंट कर लिया गया है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने निर्देश दिए कि सभी विकासखंडों से यूडीआईडी के संबंध में अघतन जानकारी प्राप्त करें। बैठक में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी विभागों में लंबित ऐसे प्रकरणों की जानकारी समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारी साथ लेकर आएंगे। बैठक में समस्त समग्र विस्तार अधिकारी एवं विभागीय अमला उपस्थित रहा।


असफल हुए भुगतान की दी जानकारी


बैठक में उप संचालक श्री गांगले ने अप्रैल 2020 से सितंबर माह तक पेंशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों के असफल हुए भुगतान की जानकारी भी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि अप्रैल में 490, मई में 505, जून में 664, जुलाई 1479, अगस्त में 972 एवं सितंबर माह में 854 हितग्राहियों के असफल भुगतान हुए है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने निर्देश दिए कि पेंशन योजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएं। साथ ही जिनके भुगतान असफल हुए है, उनकी फिल्ड स्तर के कर्मचारियों के साथ समीक्षा कर जल्द से जल्द भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करें।


2 हजार से अधिक हितग्राहियों को कन्या विवाह योजना की राशि का हुआ भुगतान


बैठक में प्रभारी उप संचालक श्री गांगले ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सामुहिक विवाह आयोजन में पंजीकृत 2 हजार 372 हितग्राहियों में से 2 हजार 183 हितग्राहियों को भुगतान कर दिया गया है। शेष बचे 189 हितग्राहियों को भुगतान की कार्यवाही प्रचलन में है। इसी तरह सामुहिक निकाह योजना में 159 हितग्राहियों में से 42 हितग्राहियों को भुगतान किया जा चुका है। शेष की कार्यवाही प्रचलन में है।


एक सप्ताह में शिक्षा गुणवत्ता और दो दिन में देखने योग्य छात्रावास की रूपरेखा करें प्रस्तुत


कलेक्टर ने की आदिम जाति कल्याण विभाग की समीक्षा


खरगोन। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने गुरूवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में आदिम जाति कल्याण विभाग के ओवरआल कार्यों सहित शिक्षा और आवासीय परिसरों की विस्तृत रूपरेखा के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की। इसके अलावा कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने विभाग के समस्त प्रकार के बजट पर विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने आगामी समय में कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा को लेकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अभी से कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। इस रूपरेखा में पिछले वर्ष की तुलना करते हुए जिन स्कूलों में कम प्रतिशत प्राप्त हुए है, उनकी जानकारी तथा जिन विषयों में विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए है, उसको समाहित करते हुए विषयवार शिक्षकों की उपलब्धता, अनुपलब्धता और कुल पदों की संख्या को ध्यान में रखते हुए एक सप्ताह के भीतर रूपरेखा प्रस्तुत करें। इसके अलावा जिले के समस्त आवासीय परिसरों छात्रावासों को देखने योग्य बनाने के लिए वहां अप्रोच रोड़, बिजली, स्वच्छ पानी, सीसीटीवी कैमरे आदि का उल्लेख करते हुए कार्य योजना बनाई जाएं। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में आवंटित बजट और अब तक किए गए व्यय के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव और विभाग के सहायक यंत्री भी उपस्थित रहे।


विशिष्ठ संस्थाओं में सौलर पेनल के लिए बनाएं रूपरेखा


बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने सहायक आयुक्त जेएस डामोर को निर्देश दिए कि जिले की सभी विशिष्ठ संस्थाओं कन्या शिक्षा परिसर व एकलव्य परिसरों में स्वच्छ जल के लिए आरओ एवं गर्म पानी के लिए अक्षय ऊर्जा अधिकारी से मिलकर सौलर पेनल की रूपरेखा तय करें। साथ ही निर्माणाधीन विशिष्ठ संस्थाओं में कीचन रूम और स्टोर रूम में बेहतर स्पेस और क्वालिटी को लेकर निर्माण एजेंसी पीआईयू को आवश्यक रूप से लेटर लिखें। बैठक में सहायक आयुक्त श्री डामोर ने जानकारी देते हुए बताया कि सेगांव व भगवानपुरा में 2 नए एकलव्य विद्यालय स्वीकृत हुए है, जिनकी भूमि आवंटित होना शेष है। इसी तरह जिले में 3 नवीन कन्या परिसर महेश्वर, मेनगांव व गोगावां में निर्माणाधीन है। 


छात्रावासों की सर्वे रिपोर्ट करें प्रस्तुत


बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने विभाग के समस्त संस्थाओं की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात सहायक आयुक्त श्री डामोर को निर्देश दिए कि सभी संस्थाओं की पुताई, क्लिन टायलेट, पंखे, स्वच्छ जल, सीसीटीवी कैमरे, अप्रोच रोड़, अधीक्षक की जानकारी, छात्रावासों की क्षमता, छात्रवृत्ति कोचिंग, अधीक्षक की पदस्थापना और छात्रावसों के अकाउंट की पूरी जानकारी दो दिनों में प्रस्तुत की जाएं।


पिछले 24 घंटे में 342 सैंपलों की आई नेगेटिव रिपोर्ट


खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 19 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 18 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3937 मरीज है। इनमें 3785 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है, 67 की मृत्यू एवं 85 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 342 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 468 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 40 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


 


Comments