रबी सिंचाई का रकबा कम नहीं होगा, पानी की आपूर्ति कम की जाएगी

जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न



खरगोन। नगरीय निकायों में पेयजल और सिंचाई परियोजनाओं द्वारा रबी की फसल के लिए जल संसाधन विभाग और एनव्हीडीए द्वारा पानी की उपलब्धता के आधार पर जल बंटवारा किया गया है। जल उपयोगिता और उपलब्धता को लेकर मंगलवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री पीके ब्राह्मणे ने बताया कि जिले में संचालित 154 तालाब योजनाओं से 55 हजार 372 रबी क्षेत्र में सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा खरगोन शहर के लिए देजला देवड़ा स्थित तालाब से 8 एमसीएम पानी शहर की पेयजल को उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य शासन द्वारा निर्देश प्राप्त हुए कि जल संसाधन विभाग इस वर्ष किसानों की रबी फसल में रकबा कम न होेने दे। जबकि वाटरिंग में कमी कर सकता है। जिले में पानी की उपलब्धता के आधार पर जल संसाधन विभाग की नहरों से पलेवा के बाद पानी की कमी की जा सकती है। रबी की फसल के लिए दोनों विभागों ने 163278 हेक्टेयर सिंचाई लक्ष्य निर्धारित किया है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, कृषि उप संचालक एमएल चौहान, उद्यानिकी उप संचालक केके गिरवाल, एमपीईबी कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारसकर व अनुप जोशी सहित जल संसाधन विभाग के समस्त संभागों के एसडीओ उपस्थित रहे।


एनव्हीडीए की तुलना में जल संसाधन का पानी सस्ता


बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री और एनव्हीडीए के कार्यपालन यंत्री श्री परस्ते द्वारा अवगत कराया गया कि किसानों से सिंचाई जलकर बकाया है, जिसके कारण मेंटेनेंस में भी समस्या आती है। जबकि जल संसाधन विभाग द्वारा देजला देवाड़ा तालाब से पेयजल के लिए उपलब्ध पानी की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री ने कहा कि जल संसाधन विभाग द्वारा ग्रेविटी से और एनव्हीडीए द्वारा पाईप लाईन व बिजली से पानी सप्लाय किया जाता है। इस कारण जल संसाधन विभाग की तुलना में एनव्हीडीए का जलकर अधिक है। जल संसाधन विभाग द्वारा 500 रूपए प्रति हेक्टेयर और एनव्हीडीए द्वारा 5 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर सिंचाई जलकर वसूलता है, जिसका दोनों विभागों में काफी बकाया है। नपा खरगोन द्वारा जल संसाधन विभाग को अब तक पिछला बकाया नहीं दिया गया है। जल संसाधन कार्यपालन यंत्री श्री ब्राह्मणे ने कहा कि नपा से अब भी 5 करोड़ 68 लाख रूपए की राशि प्राप्त नहीं हुई है।


शहर में नहर हो रही है जाम, नपा लगाएगा सीसीटीवी कैमरे


बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री ब्राह्मणे ने कहा कि सनावद रोड़ स्थित विनायक कॉलोनी से गुजर रही नहर में रहवासियों द्वारा कचरा डाला जाता है, जिससे नहर जाम हो रही है। इसको लेकर कलेक्टर श्रीमती अनुग्र्रहा ने नपा सीएमओ को निर्देश दिए कि स्वच्छता का मामला है, इसलिए सीसीटीवी कैमरे लगाकर संबंधित व्यक्तियों पर जुर्माने की कार्यवाही की जाए। बैठक में उपस्थित कसरावद विधायक श्री सचिन यादव के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित श्री पटेल ने तालाबों से किसानों को गाद निकालने की अनुमति के लिए बात रखी। विभाग ने बताया कि शासन द्वारा गाद निकालने की अनुमति नहीं दी गई है। शासन द्वारा इस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया है।


भाईदूज पर रहेगा स्थानीय अवकाश


खरगोन। 16 नवंबर सोमवार भाईदूज पर संपूर्ण जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा। यह अवकाश गत 6 फरवरी को तत्कालीन कलेक्टर द्वारा घोषित किए गए 6 स्थानीय अवकाशों में से एक है। यह अवकाश कोषालय एवं बैंक पर लागू नहीं होगा।


प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत अनुसूचित जाति के किसानों से आवेदन आमंत्रित


खरगोन। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनांतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के किसान उद्यानिकी विभाग के एमपीएफएसटीएस पोर्टल पर अपना पंजीयन करवाकर लाभ प्राप्त कर सकते है। उप संचालक उद्यानिकी श्री अजय चौहान से प्राप्त जानकारी अनुसार इस योजना के तहत पात्र किसान को न्यूनतम 0.400 से अधिकतम 5.0 हेक्टर तक का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए लघु एवं सीमांत कृषकों को 55 प्रतिशत एवं बड़े कृषकों को 45 प्रतिशत अनुदान प्राप्त होगा।


पिछले 24 घंटे में 501 सैंपलों की आई नेगेटिव रिपोर्ट


खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा मंगलवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 10 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 4 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। जबकि चांदनीपुरा सनावद के 48 वर्षीय पुरूष की खरगोन के जिला अस्पताल में 1 नवंबर को उपचार के दौरान मृत्यू हो गई। इन्हें 1 नवंबर को ही अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया था और इसी दिन इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3904 मरीज है। इनमें 3754 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है, 66 की मृत्यू एवं 84 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 501 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 294 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 51 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


चैकिंग पाईंट पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी की निरस्त


खरगोन। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले की राजस्व सीमाओं में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच करने के लिए चैकिंग पाईंट बनाए गए थे। इन पाईंटों पर स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने मंगलवार को आदेश जारी कर सभी चैकिंग पाईंट पर नियुक्त सभी स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी है।


Comments