रबी फसल के लिये किसानों को चने बीज का वितरण
बैडिया(राजेंद्र नामदेव)। मध्य प्रदेश शासन के अन्र्तगत कृषि विभाग के व्दारा बड़वाह तहसील मे कीसानो को रबी फसल बुआई के लिए चना बिज का वितरण मिरची मण्डी गोडाउन से चना बीज का वितरण कीया जानकारी देते वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बी एस सेंगर ने जानकारी देते बताया बैडिया क्षेत्र के 40 गावो के किसानों को 30 कीलो के 334 बेग वितरण किये जिसमे एक किसान को अधिक से अधिक 5 बेग चना 1980/ रूपये बेग के हीसाब से दीये जिसमे से 50 प्रतीशत सब्सिडी के हीसाब से 990/रूपये वापस किसान के खाते मे जमा होगे। श्री सेंगर ने बताया आज ईसी तरह सनावद एव बड़वाह मे भी बीज वीतरण हो रहा आगे भी बीज आने पर वितरण कीया जायेगा।
"अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवक युवती आन लाइन परिचय सम्मेलन सम्पन्न"
बेड़ियां(राजेंद्र नामदेव)। पोरवाड़ सामाजिक मंच के तत्वावधान में आयोजित प्रथम आन लाइन परिचय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जैन समाज अध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि मंच के अध्यक्ष प्रकाश जैन इंदौर एवं सचिव समीर जैन मंडलेश्वर ने अपने कुशल निर्देशन में अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवक युवती आन लाइन परिचय सम्मेलन झुम एप के माध्यम से सम्पन्न कराया।
प्रणय जैन एवं आतिश जैन ने अपनी सम्पूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए पूरे दिगम्बर जैन समाज को झुम एप के माध्यम से जोड़ कर युवक युवती परिचय सम्मेलन का सहभागी बनाया। कार्यक्रम के मुख्य सूत्र धार शैलेश जैन जबलपुर एवं सुनील जैन इंदौर ने बताया कि परिचय सम्मेलन दो दिवसीय होकर तीन चरणों में परामर्शदाता ओ। के विशेष सहयोग से सम्पन्न हुआ। मंच के परामर्श दाता अक्षय सराफ ने कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन आयोजित करने से समाज के बच्चो पर अंतरजातीय विवाह करने पर रोक लगेगी एवं समाज में ही विवाह कर समाज और परिवार का नाम रोशन करेंगे। क्षेत्रीय संयोजकों के साथ साथ इंदौर झोन एवं खंडवा झोन के अथक प्रयासोंसे अत्यधिक प्रविष्ठियां प्राप्त हुई एवं कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान करने में सहयोग प्रदान किया गया।
मंच की कोर कमेटी सदस्य ऋतु जैन, भारती जैन ,सावन जैन ,प्रदीप जैन एवं नवीन जैन के अनुसार मंच के प्रथम प्रयास में करीबन 290 प्रविष्ठियां प्राप्त हुई। जिसमे कुछ सम्बन्ध भी तत्काल तय होने से मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सफलता को दर्शाता है।
इस अवसर पर सांस्कृतिक सचिव परिमल जैन एवं आशिमा जैन ने अपनी सक्रीय भागीदारी निभाते हुए मंच के द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन को सफल बनाने में सभी को धन्यवाद प्रेषित किया एवं सम्बन्ध तय होने वाले परिवारों को बधाई प्रेषित की।
Comments
Post a Comment