प्रवेश से वंचित विद्यार्थियों के लिए बढ़ाये सीटें – एबीवीपी द्वारा ज्ञापन सौंपा

उच्च शिक्षा मंत्री के नाम एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन 



खरगोन। प्रवेश से वंचित विद्यार्थियों के लिए शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय खरगोन में में यु.जी. एवं पी.जी. कोर्स में सीट वृद्धि व पुनः लिंक खोलने की मांग को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम प्रभारी प्राचार्य शैल जोशी को सौंपा ज्ञापन।


            महाविद्यालय परिसर मंत्री नीरज दांगी ने बताया कि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के नाते छात्रों की विभिन्न-विभिन्न प्रकार की समस्या के समाधान हेतू पहल करता है। शा.स्नात्कोत्तर महाविद्यालय जिले का सबसे बड़ा महाविद्यालय है, यहाँ बड़ी संख्या में विद्यार्थी प्रवेश के लिए आते है, परन्तु महाविद्यालय में सीटों की संख्या कम होने के कारण बड़ी संख्या में प्रतिवर्ष हजारो विद्यार्थी प्रवेश न मिल पाने से उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। इस वर्ष लगभग 5000 विद्यार्थी से अधिक प्रवेश से वंचित रह गए है। प्रवेश न होने के कारण हजारो विद्यार्थियों का भविष्य संकट में है, जिससे छात्र अपने प्रवेश को लेकर मानसिक रूप से बहुत ज्यादा परेशान है। सीटे नही बढ़ने पर अभाविप ने आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन के दौरान अभाविप के जिला संयोजक बंटी मालवीय, नगर मंत्री आकाश राठौड़, शुभम कर्मा, अभिषेक राठौड़, मिना कोचले, धीरज वर्मा आदि अभाविप के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।


Comments