प्रतिदिन आसमान की ऊंचाइयों को छू रहा है एनटीपीसी बैडिया
बैडिया(राजेन्द्र नामदेव)। एनटीपीसी के 46वे स्थापना दिवस पर शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में अधिकारियों ने केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी गई । इसके पूर्व एनटीपीसी ध्वजारोहण किया गया । कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि एनटीपीसी खरगोन द्वारा पूर्ण की गई विभिन्न गतिविधियों का उल्लेख किया गया । इन उपलब्धियो के लिए एनटीपीसी के सभी कर्मचारियों व सहयोगी संस्थाओ को बधाई दी गई । साथ ही आगामी समय मे भी कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया । वही गुब्बारे खुले आसमान में छोड़े गए जो इस बात का प्रतीक है कि एनटीपीसी दिन प्रतिदिन आसमान की ऊंचाइयों को छू सके । वही उत्कृष्ट कार्यो एवं विशिष्ट सेवाओ के लिए पांच कार्यपालकों को पवार एक्सल अवार्ड से पुरुस्कृत किया गया । एनटीपीसी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित भव्य समारोह में वर्ष 2019- 20 के लिए स्वर्ण शक्ति पुरुस्कार की घोषणा भी की गई । जिसमे तीन केटेगिरी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुए । इस दौरान उपमहाप्रबंधक कुलदीप, वरिष्ठ प्रबंधक विकास मीणा, प्रबंधक किशोर कुमार कनि. अभियंता पवन खन्ना, एचआर जयप्रकाश सत्यकाम सहित अधिकरी उपस्थित थे ।
अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना ने मनाया स्थापना दिवस
बैडिया(राजेन्द्र नामदेव)। समाज को शैक्षणिक, बौद्विक ओर आध्यामिक की ओर बढ़ाना ही समाज सेवा है समाज को कुछ दे सके यही संकल्प लेना चाहिए । प्रत्येक व्यक्ति संगठन में काम के लिए आयेगा तो निश्चित ही संगठन मजबूत होगा । समाज के लिए जो भी आवश्यकता होगी संगठन आपके लिए तत्पर तैयार रहेगा । यह बात अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना के स्थापना दिवस पर शनिवार को ओम्कारेश्वर में कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर पटेल ने कही । श्री पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी बनते ही एक वर्ष के अंदर देवनारायण बोर्ड कर गठन करवाया गया । राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष भीमसिंग गुर्जर ने कहा कि सात नवम्बर आज के ही दिन देव सेना की स्थापना की गई थी । कार्यक्रम में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश सही मध्य प्रदेश के अन्य जिलों से देव सैनिक पधारे उनका गमछा पहनकर सभी का सम्मान किया गया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय सलाहकार सत्यदेव महाजन, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष डॉ. सुनील गुर्जर अनुशासन समिति के अध्यक्ष विजय महाजन, समाज सेवी विनोद सोनतलेजी, विधायक प्रत्याशी नारायण पटेल आदि ने संबोधित किया । मांधाता के गुंजली से दशरथ पटेल को देव सेना का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय प्रमुख सचिव अमर बिरला ने किया । इंदर बिरला, अनिल बिरला, कुसुम बिरला, पदम बिरला, रवि पाटिल, शोभग पटेल, राधेश्याम मोंतारी सहित देव सैनिक उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment