फीस प्रतिपूर्ति के संबंध में जारी की समय सारणी
खरगोन। राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त लोकेश कुमार जाटव ने समस्त कलेक्टर्स को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त प्रायवेट स्कूलों में वंचित समुह एवं कमजोर वर्ग के निःशुल्क अध्ययनरत बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति के संबंध में समय-समय पर निर्देश जारी किए गए है। जिन अशासकीय स्कूलों द्वारा ऑनलाईन प्रपोजल प्रस्तुत नहीं किए है, उनके संबंध में प्रपोजल तैयार करने तथा जिले स्तर से फीस प्रतिपूर्ति के लिए समय सारणी जारी की है। जारी समय सारणी अनुसार सत्र 2017-18 के लिए प्रायवेट स्कूल द्वारा ऑनलाईन फीस प्रतिपूर्ति का प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर है। नोडल अधिकारी द्वारा सत्यापन की अंतिम तिथि 27 नवंबर व जिला शिक्षा केंद्र से प्रस्ताव के निराकरण की अंतिम तिथि 5 दिसंबर है। इसके अलावा सत्र 2018-19 के लिए प्रायवेट स्कूल द्वारा ऑनलाईन फीस प्रतिपूर्ति का प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर है। वहीं नोडल अधिकारी द्वारा सत्यापन की अंतिम तिथि 2 दिसंबर व जिला शिक्षा केंद्र से प्रस्ताव के निराकरण की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। आयुक्त श्री जाटव ने बताया कि सत्र 2019-20 की फीस प्रतिपूर्ति के लिए पोर्टल प्रारंभ है। सभी जिला परियोजना समन्वयक समस्त गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूल, जिनकी सत्र 2019-20 की फीस प्रतिपूर्ति होना है, उन प्रायवेट स्कूलों को नोडल अधिकारी से मेप करें। साथ ही नोडल अधिकारी को निर्देशित करें कि स्कूल द्वारा बनाए गए प्रपोजल पर 7 दिवस में सत्यापन की अनिवार्यतः कार्यवाही पूर्ण करे।
नवीनीकरण के लिए प्रमोट करने की अंतिम तिथि हुई 20 नवंबर
खरगोन। समस्त शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय एवं निजी अशासकीय महाविद्यालय 3 नवंबर से 11 नवंबर में मध्य विद्यार्थी की अर्हता का परीक्षण कर स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के लिए संबंधित विश्वविद्यालय के पोर्टल पर प्रमोट बाक्स पर क्लिक कर विद्यार्थी को अगली कक्षा में प्रावधिक प्रवेश के लिए प्रमोट करने के निर्देश जारी किए गए थे। अब नवीनीकरण के लिए प्रमोट करने की तिथि में वृद्धि की गई है। स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर प्रवेश नवीनीकरण के लिए प्रमोट करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर निर्धारित की गई है। शेष निर्देश यथावत रहेंगे। इस आशय के निर्देश उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. धीरेंद्र शुक्ल ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को जारी किए है।
विकासखंड खरगोन के प्राथमिकता वाले कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न
खरगोन। जनपद पंचायत के सभाकक्ष में बुधवार को एसडीएम सत्येंद्रसिंह की अध्यक्षता में विकासखंड खरगोन अंतर्गत शासन के प्राथमिकता वाले कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में आधार सीडिंग एवं सत्यापन, वन अधिकार पट्टे निराकरण, भूमि आवंटन प्रकरण, पीआईयू, पीडब्ल्यूडी व पीएचई के निमार्ण कार्य एवं सांसद से प्राप्त पत्रों की समीक्षा की गई। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्य, पीएम, सीएम स्वनिधि योजना तथा आदिम जाति के छात्रावास के व्यवस्था के संबंध में अधीक्षकों से चर्चा भी की गई। बैठक में जनपद पंचायत सीईओ राजेंद्र शर्मा, नायब तहसीलदार मुकेश निगम, लोक निर्माण विभाग अनुविभागीय अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
11 परीक्षाओं के परिणाम हुए घोषित
खरगोन। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने गत मंगलवार देर शाम को 11 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए है। इनमें इंग्लिश साहित्य सेमेस्टर-4 प्रायवेट व रेग्यूलर, संस्कृत साहित्य सेमेस्टर-4 प्रायवेट व रेग्यूलर के अलावा एमएससी के 3 सहित 4 अन्य परीक्षाओं के परिणाम शामिल है। पात्र अभ्यर्थी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते है।
Comments
Post a Comment