पर्यटन में स्थानीय स्तर पर रोजगार के लिए कार्यशाला आज
पुरातत्व और पर्यटन पर आधारित तीन योजनाएं
खरगोन। प्रदेश में पर्यटन और पुरातत्व स्थलों के जरिऐ आने वाले पर्यटकों को क्षेत्रीय अनुभव और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पर निर्मित कर आय बढ़ाने की दिशा में तीन महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की गई है। मप्र टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा प्रदेश की संस्कृति के प्रचार-प्रसार और पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति तथा स्थानीय परिवेश का अनुभव कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम प्रारंभ हुआ है। इसके लिए क्षेत्रीय प्रबंधक मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम इंदौर और जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद खरगोन द्वारा कार्यशाला आयोजित की जा रही है। गुरूवार को महेश्वर स्थित नर्मदा रिट्रीट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से कार्यशाला आयोजित होगी, जिसमें बताया जाएगा कि बेड एंड ब्रेकफास्ट, फार्म स्टे और ग्राम स्टे योजना के माध्यम से कैसे स्थानीय नागरिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकते है और पर्यटकों को किस तरह स्थानीय संस्कृति व परिवेश का अनुभव कराया जा सकता है। जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में कोरोना के प्रभाव के कारण होमस्टे की उपयोगिता और प्रासंगिकता को ध्यान में रखते हुए होमस्टे संबंधी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाना है। इसमें निजी क्षेत्र के हितधारकों को योजना से जोड़कर स्थानीय स्तर पर रोजगार के नवीन अवसरों के लिए योजनाओं की भूमिका पर कार्यशाला के माध्यम से चर्चा की जाएगी। कार्यशाला में पंजीयन, नियमावली, प्रोत्साहन और अनुदान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
टूर-ट्रेवल्स, होटल व निजी घरों के नागरिकों के लिए है योजनाएं
कार्यशाला में नवीन पंजीयन के लिए इच्छुक निजी क्षेत्र के हितधारक जो अपने आवास के अतिरिक्त कक्षों को पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराना चाहते है। वहीं जो अपने आवास को पर्यटकों के लिए ठहरने के लिए प्रदान करना चाहते हो या पर्यटन स्थलों के पास फार्म हाउस या ग्रामीण परिवेश के घरों को पर्यटकों को उपलब्ध कराना चाहते हो। इसके अलावा टूर एवं ट्रेवल्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। कार्यशाला में टूरिज्म बोर्ड भोपाल के सदस्यों द्वारा योजना के संबंध की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। जिला पंचायत के नीरज अमझरे ने बताया कि कार्यशाला के अगले दिन इच्छुक हितग्राहियों को नवीन पंजीयक के लिए आवेदन भरने संबंधी कार्यवाही भी की जाएगी। कार्यशाला में राजस्व विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग के साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर उत्कृष्ट पंचायतों को किया जाएगा पुरस्कृत
खरगोन। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल 2021 के अवसर पर ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत व जिला पंचायतों को भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत किया जाना है। भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय द्वारा इन पुरस्कारों के लिए तीन स्तरों की पंचायतों से विभिन्न श्रेणियों के लिए नामांकन आमंत्रित किए गए है। पंचायती राज संचालक बीएस जामोद ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में 24 अप्रैल को भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को पुरस्कृत किया जाता है। इन पुरस्कारों के लिए ऑनलाईन नामांकन ऑनलाइन पोर्टल लिंक http//panchayataward.gov.in के माध्यम से अग्रेषित किए जा सकते है। नामांकन निर्धारित ऑनलाईन प्रपत्र में निम्नांकित श्रेणियों के लिए किए जा सकेंगे। यह मूल्यांकन वर्ष 2019-20 के आधार पर होगा। इस वर्ष जो पुरस्कार दिया जाना है उनमें दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार सामान्य और विषयात्मक श्रेणी के लिए तीनों स्तर की पंचायतों को। नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार- ग्राम पंचायतों को ग्रामसभा के उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए। ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार- ग्राम पंचायतों को तथा बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार ग्राम पंचायतों को दिया जाएगा।
पुरस्कृत दी जाएगी राशि व प्रमाण पत्र
संचालक श्री जामोद ने बताया कि जिला पंचायत को प्रमाण पत्र के साथ 50 लाख रूपए की राशि, जनपद पंचायत को प्रमाण पत्र के साथ 25 लाख रूपए की राशि तथा ग्राम पंचायतों को उनकी जनसंख्या अनुसार प्रमाण पत्र के साथ 5 लाख रूपए से 15 लाख रूपए तक की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाती है। पंचायतों के चयन कार्य एवं खंड स्तर पर गठित समितियों के माध्यम से किया जाएगा। प्रथम स्तर, खंड स्तर पर चयन प्रत्यक्ष विचार विमर्श/साक्षात्कार के आधार पर होगा। आवेदक ग्राम पंचायत प्रस्तुतिकरण देगी और मूल्यांकन वर्ष में पंचायत द्वारा अर्जित उपलब्धियों को वीडियों के माध्यम से भी खंड स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करेगी। इसी अनुक्रम में चयनित ग्राम पंचायत एक प्रस्तुतिकरण जिला स्तर चयन समिति के समक्ष करेगी।
जिले में अब 93 मरीज है स्थिर
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 18 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 24 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। जबकि सनावद के वार्ड क्र.10 के 85 वर्षीय पुरूष की इंदौर के गोकुलदास अस्पताल में उपचार के दौरान 12 नवंबर को कोरोना से मृत्यू हो गई। इन्हें 3 नवंबर को उपचार के लिए भर्ती किया गया था और 4 नवंबर को इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इन्हें 10 दिनों तक आईसीयू में रखा गया था। डॉ. रेवाराम कोसले ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा अवगत कराया कि इनका 8 वर्ष पूर्व घुटने जोड़ प्रत्यारोपण का ऑपरेशन हुआ था। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 4089 मरीज है। इनमें 3924 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है, 72 की मृत्यू व 93 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 503 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 266 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 68 कंटेनमेंट एरिया है।
Comments
Post a Comment