नवगठित 18 नगर परिषदों की मतदाता-सूची बनाने का कार्यक्रम जारी
खरगोन जिले की बिस्टान नगर परिषद भी है शामिल
खरगोन। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नवगठित 18 नगर परिषदों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण-2020 का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मतदाता सूची 1 जनवरी 2020 की स्थिति में तैयार की जाएगी। इनमें खरगोन जिले में बिस्टान, बड़वानी जिले में निवाली बुजुर्ग व ठीकरी, शहडोल जिले में नगर परिषद बकहो, भिंड जिले में मालनपुर, रौन, हरदा जिले में सिराली, बैतूल जिले में शाहपुर, घोड़ाडोंगरी, मंदसौर जिले में भैंसोदा मंडी, सागर जिले में बांदरी, मालथौन, उमरिया जिले में मानपुर, धार जिले में गंधवानी, रीवा जिले में डभौरा, अनूपपुर जिले में डोला, डूमरकछार और शिवपुरी जिले में नगर परिषद रन्नौद का गठन किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्ग विजय सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 21 नवंबर को किया जाएगा। दावे आपत्ति 21 से 28 नवंबर तक लिए जाएंगे। दावे आपत्तियों का निराकरण 5 दिसंबर तक किया जाएगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 12 दिसंबर को होगा।
टीकाकरण के लिए पशुओं को निःशुल्क लगा रहे है कान में बिल्ला
खरगोन। जिले में राष्ट्रव्यापी पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत पशुओं की पहचान एवं मुंहखुरी रोग टीकाकरण के लिए कान में बिल्ला (टेग) निःशुल्क लगाए जा रहे है। इसके लिए ऑनलाईन प्रविष्टि इंफार्मेशन नेटवर्क फॉर एनिमल प्राडक्शन एंड हेल्थ पोर्टल पर की जा रही है। पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डॉ. राजू रावत ने बताया कि केवल उन्हीं पशुओं को टीकाकरण किया जाएगा, जिनके कान में बिल्ला लगा होगा। डॉ. रावत ने कहा कि बिल्ला केवल पशु की पहचान के लिए है, जिनके भविष्य में किए जाने वाले सभी पशु चिकित्सा कार्य जैसे- गर्भाधान, गर्भ परीक्षण, बधियाकरण, पशु उपचार की पोर्टल पर प्रतिविष्टि की जाएगी। राष्ट्रीय पशुधन मिशन अंतर्गत यदि कोई पशुपालक अपने पशु का बीमा कराना चाहता है, तो निकटतम पशु चिकित्सा संस्था से संपर्क कर सकता है। पशु बीमा के पहचान के लिए बिल्ला, पशु की फोटो व स्वास्थ्य प्रमाण पत्र सह बीमा प्रस्ताव आवश्यक होता है, जिसका प्रीमियम पशु की किमत का 2.92 प्रतिशत होता है। इसमें सामान्य व पिछड़ा वर्ग को 33 प्रतिशत अनुदान व अजा-अजजा को 50 प्रतिशत की अनुदान राशि केंद्र शासन द्वारा सीधे बीमा कंपनी को प्रदान की जाती है।
अनुकंपा नियुक्ति के संशोधित नियम जारी
खरगोन। शासकीय सेवक की सेवाकाल में मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति के लिए नए नियम जारी किए है। पूर्व में जारी किए गए निर्देशों के क्रम में संशोधित निर्देश स्थापित किए गए है, जिसके अंतर्गत अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र संशोधित परिशिष्ठ 1 प्रति स्थापित किया जाता है। शेष निर्देश और नियम यथावत रहेंगे। इसी प्रकार अनुकंपा नियुक्ति प्राप्तकर्ता पेशनर है, तो उसके द्वारा संशोधित परिशिष्ठ 1 में दी गई जानकारी के आधार पर नियुक्ति अधिकारी का यह दायित्व होगा कि वह संबंधित बैंक/जिला कोषालय अधिकारी को नियुक्ति आदेश प्रष्ठाकित करें। इससे उसका पीपीओ, बैंक खाता क्रमांक तय मप्र शासन वित्त विभाग के परिपत्र 19 अप्रैल 2007 के तहत संबंधित को परिवार पेंशन पर राहत देय नही करने के लिए सूचित करें।
नवनियुक्त सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल व क्रीड़ा अधिकारी की जानकारी दर्ज करने के निर्देश
खरगोन। शासकीय महाविद्यालयों में नवनियुक्त सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल, एवं क्रीड़ा अधिकारी के कार्यभार ग्रहण करने की जानकारी ऑनलाईन पोर्टल पर दर्ज कराएं। इस आशय के निर्देश उच्च शिक्षा विभाग के अपर आयुक्त चंद्रशेखर वालिम्बे ने समस्त शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को दिए है। उन्होंने कहा कि 9 नवंबर तक पोर्टल खोला गया है। अपने-अपने महाविद्यालयों में नवनियुक्त सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल, एवं क्रीड़ा अधिकारी के कार्यभार ग्रहण करने की जानकारी पोर्टल पर दर्ज कराएं।
7 परीक्षाओं के परिणाम हुए घोषित
खरगोन। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने गत गुरूवार देर शाम को 7 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए है। इनमें एमएससी बायोटेक्नोलॉजी सेमेस्टर-4, एमएससी मेथीमेटिक्स फाईनल सेमेस्टर-4 व एमएससी प्री-मेथीमेटिक्स सेमेस्टर-2, एमए पब्लिक एडवरटाईसमेंट सेमेस्टर-4 प्रायवेट सहित अन्य 3 परीक्षाओं के परिणाम शामिल है। अभ्यर्थी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर परीक्षा परिणाम देख सकते है।
नवीन विद्यार्थियों के लिए आज नामांकन की अंतिम तिथि
खरगोन। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए नियमित विद्यार्थियों का मंडल की वेबसाईट पर नवीन विद्यार्थियों के लिए नामांकन का आज शनिवार अंतिम दिन है। मंडल के सचिव ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मान्यता/संबद्धता की ऑनलाईन आवेदन एवं नवीन विद्यार्थियों (जिनका पूर्व में नामांकन नहीं हुआ है) के नामांकन के लिए आज शनिवार अंतिम तिथि है। वहीं पूर्व से नामांकित विद्यार्थियों के ऑनलाईन नामांकन के लिए 25 नवंबर तक की तिथि है।
Comments
Post a Comment