मुंबई की घटना को लेकर पत्रकार संघ बरूड द्वारा ज्ञापन दिया
टांडाबरूड़। मुंबई की घटना को लेकर रोष व्याप्त है । रिपब्लिक भारत के जाने माने पत्रकार एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को जिस तरह अल सुबह बिना किसी नोटिस के पुलिस द्वारा घर से उठा कर ले जाने एवं अभद्र व्यवहार करने पर टांडा बरूड पत्रकार संघ के पत्रकारों में आक्रोश है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर इस तरह प्रहार होने पर टांडा बरूड में थाना प्रभारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम टांडा बरूड पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनिल दवाने, उपाध्यक्ष आशिष भावसार, कोषाध्यक्ष नंद किशोर कुमरावत, सचिव जाकिर शेख, परामर्शदाता योगेश कुशवाह, सहसचिव रुपेश प्रजापत, एवं प्रेमलाल कुमरावत के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया । अर्नब गोस्वामी विगत कई वर्षों से राष्ट्रीय पत्रकारिता कर रहे हैं।लेकिन महाराष्ट्र पुलिस ने जिस बर्बर तरीके से उनके साथ व्यहार किया है। और महाराष्ट्र पुलिस उनके कई पुराने मामले निकालकर उन्हें फंसा रही है।इससे पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। पत्रकार संघ अध्यक्ष सुनिल दवाने ने बताया की एक पत्रकार के साथ इस तरह की बर्बर एवं अशोभनीय तरीके व्यवहार करना बेहद ही निंदनीय है हम सभी पत्रकार मांग करते हैं कि उनके साथ न्याय हो।
Comments
Post a Comment