मोटर साइकिल चोर पकड़ाए

बिस्टान/खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन, इन्दौर श्री योगेश देखमुख द्वारा व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल (वीड़ीपी) पर चोरी के वाहनों की चेकिंग करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देश पर एवं अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन श्री जितेन्द्र सिंह पवॉर, अति.पुलिस अधीक्षक(शहर)खरगोन डॉ.श्री नीरज चौरसिया तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भीकनगॉव श्री प्रवीण कुमार उईके के मार्गदर्शन में वाहन चोरी की घटनाओं मे लिप्त अपराधियों व वाहन की बरामदगी हेतु वीडीपी पोर्टल के माध्यम से वाहन चैकिंग में बारिकी से जाँच करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित का गया था।


  उक्त निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी बिस्टान श्री दिनेशसिह कुशवाह के नेतृत्व मे पुलिस टीम कि गई थी । टीम में शामिल उनि.अमित पंवार,सउनि आत्माराम अशवारे,प्रआर.244 अमजद खान,प्रआर.486 मनीष श्रीवास्तव, आर.349 दीपक, आऱ.265 हरिओम,आर.336 दुलेसिंह,आर.822 भारत,आर.639 जयपाल,आर.210 आवेश,आर. 748 अशोक, 221 भरत को लगाया गया था । ।


  बिस्टान थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 16.11.2020 को वाहनों की चैकिंग के समय बन्हेर रोड भातुड फाटे पर आने-जाने वाले लोगो को चैक करने के दौरान एक व्यक्ति बन्हेर रोड भातुड फाटे तरफ से एचएफ डीलक्स बिना नम्बर की मोटर सायकल काले कलर की लाल पट्टे वाली लेकर बिस्टान से बन्हेर की ओर जा रहा था । उस व्यक्ति से अपना नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रंजीत पिता गंगाराम चौहान जाति भीलाला उम्र 25 वर्ष निवासी देवला का रहना बताया । जिससे उक्त मोटर सायकल का रजिस्ट्रेशन नम्बर पुछने पर मालुम न होना बताया तथा वाहन के स्वामित्व के कागजात मांगने पर नही पाये गये । उक्त वाहन जिसका चेचिस नम्बर MBLHAW061K9A10593 व इंजन नम्बर HA11EPK9A28782 है । चेचिस नंबर से वीडीपी पोर्टल पर चैक करते उक्त वाहन हरिराम पिता बलराम पाल नि. कसरावद के नाम पर वाहन क्रमांक MP10N9471 पर पंजीकृत होना पाया गय़ा पकडे गये व्यक्ति रंजीत के पास मोटर सायकल के कोई दस्तावेज नहीं होना पाया गया । उक्त वाहन वीडीपी पोर्टल पर चैक करते हरिराम पिता बलराम पाल निवासी कसरावद के नाम पर वाहन रजिस्टेशन होना पाया गया । उसके पश्चात उसी स्थान पर एक व्यक्ति अपाचे मोटर सायकल से बिस्टान से बन्हेर की ओर आते हुवे दिखाई दिया । जिसकों रोककर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अंकित पिता ओमप्रकाश वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी बन्हेर का होना बताया । उक्त मोटर सायकल का रजिस्ट्रेशन नम्बर पुछने पर मालुम न होना बताया तथा वाहन के स्वामित्व के कागजात मांगने पर नही पाये गये । उक्त वाहन जिसका चेचिस नम्बर आधा घिसा हुआ व शेष नंबर 2A95445 दिखाई दे रहा है । इंजन नम्बर OE6AG2066938 से वीडीपी पोर्टल पर चैक करते स्मिता पति सुनिल पांजरे निवासी इंदौर के नाम पर वाहन क्रमांक MP-09-QS-8925 पर रजिस्टेशन होना पाया गया । आरोपी रंजीत से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया कि उसके अन्य साथी के पास चोरी की एक मोटर सायकल है । आरोपी रंजीत की निशादेही पर मुकेश पिता ओंकार भील उम्र 24 वर्ष निवासी निमोनी थाना गोगांवा के कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल बिना नंबर की इंजन नंबर AE7LJ29A4574 व चेचिस नंबर MD637AE72J2LB0231 की पाई गई जो वीडीपी पोर्टल पर चेक करने पर बालु सिंह कुशवाह निवासी बडवाह के नाम से रजिस्टेशन होना पाई गई ।  


उक्त वाहनों की जानकारी लेने पर क्रमशः थाना कसरावद व थाना भँवरकुआ इन्दौर व थाना बैडिया से उक्त मोटर साईकिले चोरी होना पाया गया । पुछताछ पर आरोपियो ने मोटर साईकिल चुराना स्वीकार किया। उपरोक्त मोटर साईकिले जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया,व सिलसिला क्रमांक 01/2020 एवं सिलसिला क्रमांक 02/2020 धारा 41(1)(4) /102 द.प्र.स. व 379 भादवि का कायम कर जाँच में लिया गया । आरोपीयो को आईन्दा न्यायालय पेश किया जायेगा।


गिरफ्ताशुदा आरोपीगणः-


1. रंजीत पिता गंगाराम चौहान जाति भीलाला उम्र 25 वर्ष निवासी देवला के पास से जप्त वाहन क्रमांक MP-10-N9471


2. अंकित पिता ओमप्रकाश वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी बन्हेर के पास से जप्त वाहन MP-09-QS-8925


3. मुकेश पिता ओंकार भील उम्र 24 वर्ष निवासी निमोनी थाना गोगांवा के पास से जप्त वाहन MP-10-N8679


  वाहन चोरी की धरपकड़ करने में अनु.अधि.(पुलिस) भीकनगॉव श्री प्रवीण कुमार उईके के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी थाना प्रभारी बिस्टान श्री दिनेशसिह कुशवाह के नेतृत्व मे उनि.अमित पंवार,सउनि आत्माराम अशवारे,प्रआर.244 अमजद खान,प्रआर.486 मनीष श्रीवास्तव, आर.349 दीपक, आऱ.265 हरिओम,आर.336 दुलेसिंह,आर.822 भारत,आर.639 जयपाल,आर.210 आवेश,आर. 748 अशोक, 221 भरत स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।


Comments