मतदाताओं को करेंगे जागरूक निर्वाचन आयोग ने दिए प्रचार-प्रसार के दिए निर्देश
खरगोन। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डीव्ही सिंह ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए कि नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार (SENSE) की गतिविधयां शुरू करें। प्रचार -प्रसार की गतिविधियों का कैलेंडर सभी जिलों को भेज दिया गया है। इस संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को भेजने के भी निर्देश दिए। सचिव श्री सिंह ने बताया है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में ईव्हीएम के संचालन की जानकारी दी जाएगी। स्थानीय निर्वाचन विषय पर वाद-विवाद एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता, वर्ष 2014 में कम वोटिंग वाले मतदान केंद्रों से संबंधित मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना, विकासखंड एवं निकाय स्तर पर युवा संवाद कार्यक्रम, नुक्कड़-नाटक, रैली आदि कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।
घोषणा के बाद दी जाए यह जानकारी
सचिव श्री सिंह ने कहा कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के बाद ऑनलाईन नाम निर्देशन पत्र भरने, मतदान के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव, मतदाताओं के लिए सुविधाओं की जानकारी, चुनाव मोबाईल एप्प एवं उसकी उपयोगिता के संबंध में मतदाताओं को जानकारी दी जाएगी। महिला एवं युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना, गर्भवती महिला, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाताओं को सुगमता से मतदान किए जाने की प्रक्रिया बताना और आयोग द्वारा किए गए नवचारों एवं नियम-निर्देशों में हुए संशोधनों से मतदाताओं एवं अभ्यर्थियों को अवगत कराया जाएगा।
25 नवंबर को होगा नामावली के प्रारूप का प्रकाशन
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किए गए संशोधन के पश्चात अब 25 नवंबर को निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। दावे आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 25 नवंबर से 24 दिसंबर तक की जा सकेगी। वहीं विशेष कैंप 12, 13, 19 व 20 दिसंबर को आयोजित होंगे। दावे आपत्तियों का निराकरण 7 जनवरी तक किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को होगा।
20 नवंबर को होगा प्रशिक्षण
आयोग द्वारा नगरपालिका एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए “नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति, संवीक्षा एवं प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया तथा जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना“ पर 20 नवंबर को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक प्रशिक्षण आयोजित होगा। यह प्रशिक्षण वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जाएगा।
ऑनलाईन काउंसलिंग का तृतीय अतिरिक्त चरण हुआ प्रारंभ
खरगोन। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के पाठ्यक्रमों बीएड, एमएड, बीपीएड, बीएडएमएड (एकीकृत तीन वर्षीय), बीएबीएड, बीएससीबीएड, बीएलएड में प्रवेश के लिए ऑनलाईन काउंसलिंग का तृतीय अतिरिक्त चरण सोमवार 16 नवंबर से प्रारंभ हो गया है, जो 30 नवंबर तक जारी रहेगा। उच्च शिक्षा विभाग के अपर आयुक्त चंद्रशेखर वालिंबे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ऐसे आवेदक जो पूर्व में प्रवेश के लिए पंजीयन नहीं करा सके हैं वे पंजीयन कर अतिरिक्त चरण में रिक्त स्थानों पर प्रवेश आवंटन के लिए गुणानुक्रम अनुसार पात्र होंगे। इसकी तिथि 19 नवंबर तक रहेगी। तृतीय अतिरिक्त चरण में आवंटन के लिए पंजीकृत अप्रवेशित एवं नवीन पंजीकृत आवेदकों से पुनः शिक्षण संस्थाओं का चयन एवं वरीयता प्राप्त करने के लिए भी 21 नवंबर तक की तिथि निर्धारित है। ऑनलाईन सत्यापन से वंचित आवेदकों द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन और नवीन पंजीकृत आवेदकों का बीपीएड एवं एमपीएड के लिए निर्धारित हेल्प सेंटर पर फिटनेस एवं प्रोफिसिएंसी टेस्ट 20 नवंबर तक होगा। समेकित मेरिट सूची का प्रकाशन 23 नवंबर को होगा। मेरिट एवं वरीयता अनुसार अतिरिक्त चरण में सीट आवंटन 26 नवंबर को होगा। आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश के लिए शुल्क भुगतान की रसीद एवं यथास्थिति टीसी/माइग्रेशन प्रस्तुत करने की तिथि 26 से 30 नवंबर तक रहेगी।
जिलों को ब्रेल पुस्तकें वितरित करने के लिए समय सारणी जारी
खरगोन। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा पहली से 8वीं तक की समस्त पाठ्य पुस्तके ब्रेललिपि में मुद्रित किए जाने का आदेश जिलों से प्राप्त डिमांड अनुसार दिया गया था। जिलों द्वारा ब्रेल पुस्तकों का प्रथमखंड प्राप्त कर लिया गया है। वहीं ब्रेल पुस्तकों के द्वितीयखंड तैयार हो जाने एवं जिलों को वितरित करने के लिए समय सारणी जारी की गई है। राज्य शिक्षा केंद्र के अपर संचालक ओएल मंडलोई ने समस्त जिला परियोजना समन्वयकों को पत्र जारी करते हुए कहा कि समय सारणी अनुसार ब्रेलप्रेस प्राप्त कर सकते है। समय सारणी अनुसार खरगोन जिले के लिए 19 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई है।
एनएसपी पोर्टल पर आवेदन के रजिस्ट्रेशन एवं वेरीफिकेशन की तिथि बढ़ी
खरगोन। राष्ट्रीय मींस कम मेरिट योजना के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर नवीन एवं नवीनीकरण के आवेदनों के रजिस्ट्रेशन एवं वेरीफिकेशन की तिथि कोविड-19 को देखते हुए बढ़ा दी है। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र के अपर संचालक ओएल मंडलोई ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयकों को पत्र जारी अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर, स्कूल स्तर पर वेरीफिकेशन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तथा जिला स्तर पर वेरीफिकेशन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर रहेगी।
Comments
Post a Comment