मंडी में निगरानी के लिए पटवारी व कृषि अधिकारी होंगे तैनात
खरगोन। किसान संघ इकाई द्वारा प्राप्त शिकायतों के मद्देनजर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने निर्णय लिया है कि कृषि मंडियों में अलग से निगरानी की जाए। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने खरगोन सहित भीकनगांव, बड़वाह, सनावद, कसरावद और करही कृषि उपज मंडी में जहां, कपास की खरीदी की जा रही है, वहां पर पृथक से पटवारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को तैनात किया है। किसान संघों ने सीसीआई द्वारा किसानों से कपास समर्थन मूल्य से कम दाम तथा अन्य तरह की आ रही समस्याओं के मद्देनजर निगरानी के लिए मांग की थी। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने पृथक से अधिकारियों की ड्यूटी मंडियों में लगाई है।
बुधवार को खरगोन कपास मंडी में 6 हजार क्विंटल कपास की हुई आवक
खरगोन। बुधवार को स्थानीय कपास मंडी में 6 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि बुधवार को 430 वाहन और 152 बैलगाड़ी कपास की नीलामी के लिए आई। इस दौरान कुल 6 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई है। बुधवार को कपास का अधिकतम भाव 5725, न्यूनतम भाव 3600 व औसत भाव 4650 रहा। जबकि खरगोन अनाज मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 1860, न्यूनतम भाव 1585 व औसत भाव 1640 रहा। ज्वार का अधिकतम भाव 1229, न्यूनतम भाव 1172 व औसत भाव 1229 रहा। इसके अलावा मक्का का अधिकतम भाव 1360, न्यूनतम भाव 1230 व औसत भाव 1325 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 4151, न्यूनतम भाव 3500 एवं औसत भाव 3870 रहा।
Comments
Post a Comment