किसान कल्याण तथा विकास विभाग में पदों की भर्ती के लिए 10 से होंगे आवेदन
खरगोन। मप्र प्रोफेशनल बोर्ड भोपाल द्वारा किसान कल्याण तथा विकास विभाग भोपाल के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) पदों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई है। जारी समयसारणी अनुसार पदों की भर्ती के लिए 10 नवंबर से 24 नवंबर तक आवेदन पत्र भरे जाएंगे। वहीं 29 नवंबर तक भरे हुए आवेदन पत्रों में संशोधन किया जा सकता है। इन पदों की भर्ती में केवल मप्र के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते है। इसकी परीक्षा 10 व 13 फरवरी 2021 में दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की परीक्षा आयोजित होगी। इनके लिए रिपोटिंग का समय प्रातः से 8 बजे तक, महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय 8.50 से 9 बजे तक तथा उत्तर अंकित करने का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। वहीं द्वितीय पाली में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की परीक्षा आयोजित होगी। इनके लिए रिपोटिंग का समय दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक, महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय 1.50 से 2 बजे तक तथा उत्तर अंकित करने का समय दोपहर बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। परीक्षा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, खंडवा, रतमाल सहित 11 शहरों में आयोजित होगी।
रूक जाना नहीं योजना द्वितीय अवसर की परीक्षाएं 14 दिसंबर से
खरगोन। रूक जाना नहीं योजना द्वितीय अवसर के अंतर्गत कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं का टाईम टेबल जारी कर दिया है। जारी टाईम टेबल के अनुसार कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 14 दिसंबर से प्रारंभ होगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा 22 दिसंबर तक तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा 29 दिसंबर तक चलेगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा का समय प्रातः 8 बजे से 11 बजे तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। बोर्ड के संचालक ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अवकाश अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रमानुसार संपन्न होगी। जो परीक्षार्थी प्रयोगिक विषय में रहा है, तो उसकी प्रायोगिक परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ही आयोजित होगी। आवश्यक होने पर परीक्षा तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकेगा, जिसकी सूचना मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट www.mpsos.nic.in एवं मोबाईल एप्प mpsos पर परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध रहेगी। विद्यार्थी प्रवेश पत्र में अंकित निर्धारित परीक्षा केंद्र एवं विषय में ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।
महाविद्यालयों में सीएलसी चतुर्थ चरण के अंतर्गत पंजीयन 9 नवंबर तक
खरगोन। उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के अंतर्गत ऑनलाईन ई-प्रवेश प्रक्रिया के सीएलसी चतुर्थ चरण में स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश से वंचित अभ्यर्थियों के लिए पंजीयन/त्रुटि सुधार एवं सत्यापन की सुविधा 9 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी। सीएलसी चतुर्थ चरण में आवेदक एक से अधिक महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए निर्धारित प्रपत्र के साथ आवेदन दोपहर 1 बजे तक प्रस्तुत कर सकेंगे। तत्पश्चात महाविद्यालय संकाय/विषयवार रिक्त सीटों के विरूद्ध गुणानुक्रम के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर दोपहर 3 बजे तक चस्पा करेंगे। साथ ही रिक्त सीटों के विरूद्ध प्रावीण्यता सूची के अनुसार ऑनलाइन फीस के लिए लिंक इनीसिएट करेंगे। सीएलसी चतुर्थ चरण में अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक महाविद्यालयों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन करने पर यदि आवेदक को एक से अधिक महाविद्यालय में वरीयता के आधार पर प्रवेश सूची पर स्थान प्राप्त होता है और किसी भी महाविद्यालय द्वारा ऑनलाईन शुल्क भुगतान के लिए लिंक इनीसिएट कर दी जाती है तथा अभ्यर्थी को इच्छुक महाविद्यालय प्राप्त नहीं होता है तो इस स्थिति में अभ्यर्थी इच्छुक महाविद्यालय में उपस्थित होकर अपनी लॉगिन आईडी से केंसिलेशन ऑप्शन से महाविद्यालय द्वारा इनीसिएट फीस लिंक को केंसिल कर इच्छुक महाविद्यालय के लिए लिंक इनीसिएट कराकर ऑनलाईन शुल्क का भुगतान कर सकता है।
शनिवार को कपास के 310 वाहन व 112 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई
खरगोन। शनिवार को स्थानीय कपास मंडी में 310 वाहन और 112 बैलगाड़ी कपास की नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि शनिवार को कपास का अधिकतम भाव 5725, न्यूनतम भाव 3600 व औसत भाव 4600 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 1880, न्यूनतम भाव 1590 व औसत भाव 1620 रहा। वहीं मक्का का अधिकतम भाव 1345, न्यूनतम भाव 1100 व औसत भाव 1270 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 4111, न्यूनतम भाव 3596 एवं औसत भाव 3920 रहा।
परीक्षा की तैयारी के संबंध में जारी किए निर्देश
खरगोन। समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं बालिका छात्रावासों की समस्त बालिकाओं की परीक्षा तैयारी संबंधी निर्देश जारी किए गए थे। राज्य स्तर से अभी एनएमएमएसएस परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं है। परीक्षा की तिथि निर्धारित होते ही पृथक से सूचना दी जाएगी। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र के अपर संचालक ओएल मंडलोई ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयकों को पत्र जारी कर अवगत कराया है।
7 परीक्षाओं के परिणाम हुए घोषित
खरगोन। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने गत गुरूवार देर शाम को 7 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए है। पात्र अभ्यर्थी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते है।
Comments
Post a Comment