कलेक्टर के निर्देशों पर अधिकारी देखने लगे पुरानी फाईले, हुए निराकृत


खरगोन। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा सोमवार को आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में समस्त जिलाधिकारियों को अपने-अपने विभागों की शाखाओं के निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे। इसी के अंतर्गत कई अधिकारियों ने अपने विभाग की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर पेंडिंग प्रकरणों के बारे में जानकारी लेते हुए उनका निराकरण किया है। जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने के निर्देशों पर मंगलवार को विभाग की परीक्षा व स्थापना मसावी सहित अन्य शाखाओं का निरीक्षण कर 3 पत्रों का निराकरण किया गया। पेंडिंग प्रकरणों में कर्मचारियों की सी.आर, स्थानांतरण आदि के संबंध में पत्र देखे गए। इसके अलावा परीक्षा केंद्र के प्रस्ताव आदि को लेकर भोपाल पत्र व्यवहार किया गया। इसी तरह जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी डॉ. पीएस मालवीय ने भी अपने विभाग की शाखाओं का अवलोकन कर सांसदनिधि के प्रस्ताव, तकनीकी स्वीकृति, पूर्ण-अपूर्ण कार्य करने के प्रमाण पत्र जारी करने व तकनीकी स्वीकृति और विभाग की मार्गदर्शिका के अनुरूप होने वाले कार्यों के बारे में कर्मचारी को निर्देशित किया गया। डॉ. मालवीय ने निरीक्षण के दौरान अपनी टीप में लिखा है कि पुराने रिकार्ड की नस्तियां, जो आवश्यक न हो, सूची तैयार कर 15 दिनों में तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। इनके अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभागों की शाखाओं का निरीक्षण कर कलेक्टर को फोटो भी भेजे है।


संपर्क विहिन ग्रामों का सर्वे करने के लिए दल का किया गठन


खरगोन। जिले की जनपद पंचायत झिरन्या व भगवानपुरा की कुछ ग्रामों में सड़क संपर्क नहीं होने से गर्भवती महिलाओं की होम डिलेवरी होने की जानकारी प्राप्त हुई है। इस प्रकार की ग्राम पंचायतों व ग्रामों में मनरेगा अंतर्गत सुदूर सड़क का निर्माण किया जाना है। सड़क निर्माण के लिए संपर्क विहिन ग्रामों का सर्वे कर प्रस्ताव तैयार करने के लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने दल का गठन किया है। इस दल में जनपद पंचायत झिरन्या के लिए यहीं सहायक यंत्री केसी तिरोले व बीएमओ सुनिल चौहान तथा जनपद पंचायत भगवानपुरा में भी यहीं के सहायक यंत्री मनोज चौधरी एवं बीएमओ चेतन चौहान को शामिल किया है। दल द्वारा स्थानीय उपयंत्री के साथ होम डिलेवरी वाली ग्राम पंचायतों व इनके अंतर्गत आने वाली सड़क सपंर्क विहीन व मोबाईल कनेक्टीविटी विहिन ग्रामों की सूची तैयार कर एक सप्ताह में पालन प्रतिवेदन जिला पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।


पिछले 24 घंटे में 350 सैंपलों की आई नेगेटिव रिपोर्ट


खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा मंगलवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 14 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 2 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3997 मरीज है। इनमें 3833 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है, 67 की मृत्यू एवं 97 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 350 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 265 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 80 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


पोर्टल पर समय सीमा में इंट्री करने के दिए निर्देश


खरगोन। राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति के लिए नवीन एवं नवीनीकरण के प्रकरणों को एनएसपी पोर्टल पर एंट्री करने के निर्देश राज्य शिक्षा केंद्र जारी किए गए थे। राज्य शिक्षा केंद्र आयुक्त लोकेश कुमार जाटव ने बताया कि 7 नवंबर तक की स्थिति में कम इंट्री दर्ज हुई है। उन्होंने कहा कि एनएसपी पोर्टल पर नवीन एवं नवीनीकरण प्रकरणों को दर्ज करने की अवधि 30 नवंबर कर दी गई है। सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला परियोजना समन्वयक जिलों में चयनित पात्र विद्यार्थियों को नवीन एवं नवीनीकरण एनएसपी पोर्टल पर दर्ज करवाएं। समय सीमा में कार्यवाही पूर्ण नहीं होेने पर संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।


25 नवंबर को होगा नामावली के प्रारूप का प्रकाशन


खरगोन। निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संशोधन किया गया है। अब 16 नवंबर के स्थान पर 25 नवंबर को निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल ने बताया कि दावे आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 25 नवंबर से 24 दिसंबर तक की जा सकेगी। वहीं विशेष कैंप 12, 13, 19 व 20 दिसंबर को आयोजित होंगे। दावे आपत्तियों का निराकरण 7 जनवरी तक किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को होगा।


कुंदा नदी में सफाई कार्य किया प्रारंभ


खरगोन। नपा खरगोन द्वारा कोरोना व डेंगू जैसी बीमारियों को देखते हुए मंगलवार को कुंदा नदी में सफाई अभियान चलाया गया। सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने बताया कि कुंदा नदी को साफ व स्वच्छ रखने के लिए नदी में फैली गंदगी को हटाया गया। कुंदा नदी को साफ रखने से शहर की सुंदरता के साथ ही स्वच्छ पानी से गंदगी व प्रदूषण तथा फैलने वाली बीमारियों से शहरवासियों को मुक्ति मिलेगी।


Comments