जिस क्षेत्र में पीछे रहे उस पर करें फोकस, तब होगा कायाकल्प
कलेक्टर ने की कायाकल्प योजना की समीक्षा
खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में शुक्रवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कायाकल्प अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक के स्वागत संबोधन में सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने कायाकल्प अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके पश्चात कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि पिछले वर्षों में करही को छोड़कर सभी स्वास्थ्य संस्थाएं जिन क्षेत्रों में पीछे रहे है, उन बिंदुओं पर फोकस करें। जिस तरह करही को लगातार तीन बार कायाकल्प में पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इसी तरह सभी संस्थाएं भी कार्य करें। वहीं कायाकल्प अभियान के अंतर्गत प्रदेश में पुरस्कार प्राप्त करने वाले जिला अस्पताल की भी जानकारी कलेक्टर द्वारा ली गई। स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम मनीष भद्रावले ने बताया कि सिवनी का जिला अस्पताल 92 प्रतिशत के साथ प्रदेश में अव्वल रहा था। इस पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी को 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने कहा कि जिस वर्ष सिवनी ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, उसी वर्ष खरगोन 78 प्रतिशत पर था। अब जिन क्षेत्रों में पिछड़ा है, उस पर फोकस हो जाएं। बैठक में डॉ. संजय भट्ट, डॉ. चंद्रजीत सांवले सहित समस्त बीएमओ उपस्थित रहे।
बीएमओ रखे हर माह की ईडीडी जानकारी
बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने गत दिनों झिरन्या में डिप्थीरिया से बालक की मृत्यू के मामले में सीएमएचओ से जानकारी प्राप्त की। बालक की मृत्यू के मामले में बीएमओ झिरन्या सुनिल चौहान ने बताया कि सर्वे कराया गया है। इस बात पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी बीएमओ से इस माह व अगले माह होने वाली डिलेवरी की सूची मांगी। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि हर बीएमओ के पास अगले माह होने वाली डिलेवरी की पूरी जानकारी होनी चाहिए, जिस पर समय-समय पर एएनएम को भेजा जा सके। झिरन्या बीएमओ डॉ. चौहान से कहा कि मृत्यू हुई है और मृत्यू के बाद कोई प्रतिक्रिया या कोई सुधार नहीं किया, चिंताजनक स्थिति है।
कायाकल्प के मापदंडों पर कलेक्टर करेंगी निरीक्षण
बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने सीएमएचओ, सिविल सर्जन सहित समस्त बीएमओ से कहा कि वे जब भी स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण करेंगी, तो कायाकल्प अभियान के लिए निर्धारित मापदंडों पर भी गौर करेंगी। अभी से जो कमी है उसको दूर करें और किसी प्रकार की समस्या है, तो उसे दूरूस्त करने में लग जाएं। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने सीएमएचओ डॉ. डावर को निर्देश दिए कि सफाईकर्मी के टेंडर का दो दिनों में समाधान करें। सभी बीएमओ अपने-अपने अस्पतालों की वर्तमान स्थिति के फोटो भेजे। इसके पश्चात सुधार किए गए क्षेत्र के भी फोटो भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने डेंगू व कोरोना को लेकर भी बीएमओ को निर्देशित किया।
कृषिगत कार्यों से जुड़े विभाग बनाए टीम, करें सर्वे
नाबार्ड परियोजनाओं की कलेक्टर ने की बैठक
खरगोन। नाबार्ड की विभिन्न परियोजनाओं को लेकर शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने बैठक आयोजित की। बैठक में नाबार्ड के प्रबंधक राम टेके ने बताया कि कृषिगत कार्यों से जुड़े बुनियादी व्यवस्थाओं के लिए भारत सरकार व मप्र शासन द्वारा एग्रीकल्चर इंफ्रास्टक्चर फंड रिलीज किया गया है, जिसमें किसानों के साथ-साथ एफपीओ और एग्रीकल्चर के इको सिस्टम को बनाए रखने वाले स्टेकहोल्डर्स भी योजना में शामिल है, उन्हें 2 करोड़ तक का ऋण बिना गारंटी के स्वीकृत किया जाएगा। गारंटी शासन द्वारा ली जाएगी, जिसमें सिक्यूरिटी डिपोजिट करने की जरूरत नहीं होगी। एग्रीकल्चर इंफ्रास्टक्चर फंड के लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, नाबार्ड, सहकारिता तथा व्यापार एवं उद्योग को अपने-अपने विभागों की एक टीम बनाने के निर्देश दिए, जो विभिन्न सेक्टर में आवश्यकता को समझते हुए अलग-अलग विकासखंडों में वेयर हाउस या खाद्य प्रसंस्करण जैसी अलग-अलग तरह की यूनिट स्थापित कर सकें। यह यूनिट न सिर्फ किसान, बल्कि स्व सहायता समुह भी संचालित कर सकती है।
मार्केटिंग की समस्या आड़े नहीं आएगी
बैठक में नाबार्ड के प्रबंधक राम टेके ने बताया कि अब तक कई खाद्य प्रसंस्करण स्थापित हुए है, लेकिन उनमें मार्केटिंग की समस्याओं के कारण उम्मीद के अनुरूप प्रगति नहीं हो सकी, लेकिन एग्रीकल्चर इंफ्रास्टक्चर फंड में भारत सरकार व राज्य शासन ने मार्केटिंग के लिए भी प्रावधान किए है। मप्र शासन अगले 4 वर्षों के लिए 7 हजार 400 करोड़ रूपए की राशि इस स्कीम में लगाएगी। इसमें कृषि से जुड़े उद्योग लगाए जा सकेंगे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, *कृषि उप संचालक एमएल चौहान*, जिला व्यापार व उद्योग के महाप्रबंधक एसएस मंडलोई, एलडीएम संदीप मुरूड़कर, सीसीबी महाप्रबंधक एके जैन, सहकारिता उपायुक्त मदन गजभिये एवं उद्यानिकी एसडीओ पीएस बड़ोले उपस्थित रहे।
पिछले 24 घंटे में 348 सैंपलों की आई नेगेटिव रिपोर्ट
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 14 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 3 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3951 मरीज है। इनमें 3788 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है, 67 की मृत्यू एवं 96 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 348 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 432 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 56 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
Comments
Post a Comment