जंगल में अवैध अग्नैय शस्त्र बनाने की फेक्ट्री पर दबिश


भगवानपुरा/खरगोन। विगत कुछ दिनों से जिला खरगोन में अवैध हथियारों के परिवहन, क्रय/विक्रय पर लगातार निगाह रखने हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया । अवैध हथियारों के सप्लाई व निर्माण के संबंध मे सुचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक खऱगोन श्री शैलेन्द्रन सिंह चौहान के निर्देशनि में एवं अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खऱगोन श्री जितेन्द्र सिंह पवॉर,अति.पुलिस अधीक्षक(शहर) डॉ.श्री नीरज चौरसिया तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भीकनगांव श्री प्रवीण कुमार उईके के मार्गदर्शन में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।  


  थाना भगवानपुरा क्षेत्रातंर्गत दिनांक 04/11/2020 को मुखबीर से सूचना मिली कि, काबरी के आगे 04 कि.मी. कुछ सिकलीगर काबरी जामन्या फाल्या जंगल मे टपरी बनाकर अवैध हथियार निर्माण का कार्य कर रहें है । 


  उक्ती सूचना पर वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी भगवानपुरा उनि.विश्वेश्वर करील के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई । जिसमें उनि बद्रीलाल मोरे,सउनि.रमेशचंद्र भास्करे,आर.816 जीवन सिंह, आर.651 शैलेन्द्र सोलंकी, आर. 411 रोहित पटेल, आर. 961 राकेश डुडवे,आर. 928 शुभम कनेल को हमराह लिया गया। 


  मुखबीर द्वारा बताये स्थान ग्राम काबरी के आगे 04 कि.मी. पैदल जंगल में पहुँचकर देखा कि,काबरी जामन्या फाल्या जंगल में एक व्यक्ति टपरी बनाकर हथियार बनाता हुआ दिखाई दिया, जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा । पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पुछते उसके द्वारा अपना नाम बलदेवसिंग पिता दरबारसिंग सिकलीकर उम्र 32 साल निवासी सतीपुरा का होना बताया । बलदेवसिंग के पास टपरी को चेक करते 02 देशी पिस्टल एवं एवं 02 अधबनी देशी पिस्टल एवं 32 बोर के 02 कारतुस के खाली खोके एवं 32 बोर का 01 जिन्दा कारतूस और पिस्टल बनाने के औजार एवं भटटी ग्राईन्डर 01 मशीन एवं ड्रील मशीन 01 एवं पिस्टल बनाने कि सामग्री एवं ओजार कुल कीमती 50,000 रुपये को विधिवत जप्त किया गया ।


  आरोपी बलदेवसिंग सिकलीकर से देशी पिस्टल अपने पास रखने के संबंध में लायसेंस का पूछते नही होना बताया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25(1)(a)27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी बलदेवसिंग को आज गिरफ्तार कर उसके विरुध्द थाना भगवानपुरा पर अपराध क्रमांक 336/20 धारा 25(1)(a)27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया।


  आरोपी की धरपकड करने एवं पिस्टल तथा सामग्री जप्त करने में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भीकनगॉव श्री प्रवीण कुमार उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भगवानपुरा श्री विश्वेश्वर करील,उनि बद्रीलाल मोरे, सउनि.रमेशचंद्र भास्करे, आर.816 जीवन सिंह,आर.651 शैलेन्द्र सोलंकी,आर. 411 रोहित पटेल, आर. 961 राकेश डुडवे,आर. 928 शुभम कनेल का सराहनीय एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा ।


Comments