एनएसयूआई ने कालेज परिसर में पुतला जलाने पर कार्रवाई की मांग की

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में नारेबाजी कर जलाया महाराष्ट्र सरकार का पुतला एनएसयूआई ने जताई आपत्ति, कॉलेज प्राचार्य से कि कार्रवाई की मांग


प्रदेश महासचिव डंडीर ने कार्रवाई नहीं होने पर कॉलेज पर एनएसयूआई का झंडा लहराने की दी चेतावनी



खरगोन। बिस्टान रोड़ स्थित शासकिय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय परिसर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं का महाराष्ट्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते हुए किया गया पुतला दहन विवादों में घिर गया है। परिसर में पुतला दहन करने पर एनएसयूआई ने आपत्ति जताई है। दोपहर में हुए पुतला दहन के बाद एनएसयूआई पूर्व अध्यक्ष अक्षय खांडे, ऋषभ टांक, रजत शर्मा, अक्षय परमार, निलेश सागोरे, सतीश, राहुल आदि प्राचार्य आरएस देवड़ा के कक्ष में पहुंचे, यहां नाराजगी जताते हुए दंडात्मक कार्रवाई की मांग की। एनएसयूआई प्रदेश महासचिव रजत डंडीर ने आरोप लगाते हुए कहा कॉलेज परिसर में किसी तरह का राजनीतिक प्रदर्शन नहीं किया जा सकता यह असंवैधानिक है, बावजूद इसके अभाविप कार्यकर्ताओं ने कॉलेज की मर्यादा, नियमों को ताक में रखकर परिसर के भीतर आकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया। सारे घटनाक्रम की जानकारी प्राचार्य को देने के बाद भी उन्होंने अनजान होने की बात कहकर अपने कर्तव्य से पल्ला झाडऩे का प्रयास किया, इससे यह साफ है प्राचार्य देवड़ा भाजपा व अभाविप के दबाव में काम कर रहे हैं। डंडीर ने प्राचार्य को फोन पर कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि कॉलेज प्रबंधन पुतला दहन करने वाले एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर दंडात्मक कार्रवाई नहीं करती है, तो गुरुवार शाम कॉलेज प्रशासन ऊपर एनएसयूआई उचित कारवाई करवाएगी।


Comments