एनटीपीसी ने बाजीराव समाधि स्थल पर लगाए सोलर लाइट
मप्र (बेड़ियां राजेन्द्र नामदेव) पर्यटन स्थल एवं एतिहासिक राष्ट्रीय धरोहर श्रीमंत बाजीराव पेशवा की समाधि स्थल रावेरखेडी पर एनटीपीसी द्वारा सोलर लाइट लगाये गए। श्रीमंत बाजीराव पेशवा जनकल्याण समिति के अनिल बिरला, महेश बिरला ने बताया कि समाधि स्थल परिसर के पास किसी प्रकार की बिजली लाइट की व्यस्था नहीं होने से पर्यटकों को असुविधा होती थी। गत वर्ष एनटीपीसी के आरएंडआर विभाग के प्रबंधक के रेहमान एवं बालकिशन थोरात से मुलाकात कर समाधि स्थल पर सोलर लाईट लगाने की मांग की गई थी । इनको लेकर एनटीपीसी ने समाधि स्थल पर तीन सोलर लाईट स्वीकृत कर लगाए गए । सोलर लाईट लगने से रात्रि में पर्यटको के अंधेरे से निजात मिलेगी । ग्रामीण समाजसेवी अनिल बिरला, महेश बिरला ने एनटीपीसी का आभार माना ।
Comments
Post a Comment