बुधवार को 640 वाहन व 65 बैलगाड़ी आई नीलामी के लिए

खरगोन। बुधवार को स्थानीय कपास मंडी में 640 वाहन और 65 बैलगाड़ी कपास की नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि बुधवार को कपास का अधिकतम भाव 5725, न्यूनतम भाव 3600 व औसत भाव 4700 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 1841, न्यूनतम भाव 1600 व औसत भाव 1660 रहा। वहीं ज्वार का अधिकतम, न्यूनतम व औसत भाव 1156-1156 रहा। जबकि मक्का का अधिकतम भाव 1421, न्यूनतम भाव 1251 व औसत भाव 1370 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 4451, न्यूनतम भाव 3910 एवं औसत भाव 4170 रहा।


विभिन्न पदों पर भर्ती का अवसर, भरे जाएंगे 250 पद


खरगोन। विभिन्न विभागों में सहायक संपरीक्षक, कनिष्ठ सहायक, सहायक एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर आदि के 250 पदों पर भर्ती के लिए 29 जनवरी से 4 फरवरी 2021 तक प्रोफेशनल एग्जामिनेश बोर्ड के माध्यम से भर्ती परीक्षा होने की संभावना है। पीईबी द्वारा जारी की गई इस सूचना में संभावित तिथियों की जानकारी दी गई है, जिसके अनुसार 25 नवंबर को विस्तृत नियम पुस्तिका का प्रकाशन, 1 दिसंबर से 14 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन और 10 फरवरी से 13 फरवरी 2021 तक ऑनलाईन किया जाना प्रस्तावित किया गया है।


जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित


खरगोन। जवाहर नवोदय विद्यालय जूनापानी सनावद में वर्ष 2021-22 में कक्षा 6टीं एवं 9वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित है। विद्यालय प्राचार्य एसएस वाघमरे ने बताया कि इच्छुक विद्याथी 15 दिसंबर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।


महाविद्यालय में दस्तावेज जमा करने की तिथि में की वृद्धि


खरगोन। ऑनलाईन ई-प्रवेश समय सारणी सत्र 2020-21 सीएलसी पंचम चरण के परिप्रेक्ष्य में टीसी, माईग्रेशन एवं अन्य दस्तावेजों का सत्यापन कराकर दस्तावेज महाविद्यालयों में जमा करने की तिथि में वृद्धि करते हुए 24 नवंबर से 12 दिसंबर निर्धारित की गई है। इस आशय की जानकारी उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. धीरेंद्र शुक्ल ने समस्त शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय एवं निजी अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों को पत्र के माध्यम से दी है।


दस्तावेजों का सत्यापन तथा प्रवेश स्थायी के लिए तिथियां निर्धारित


खरगोन। सत्र 2020-21 के अंतर्गत राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से विनियमित पाठ्यक्रमों में प्रवेशित विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन एवं प्रवेश स्थायी करने के लिए तिथियां निर्धारित की गई है। उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. धीरेंद्र शुक्ल ने जारी पत्र में बताया कि प्रवेश प्रक्रिया अंतर्गत प्रथम चरण से द्वितीय अतिरिक्त चरण तक प्रवेशित विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन तथा प्रवेश स्थायी करने की कार्यवाही 18 नवंबर से 25 नवंबर तक सुनिश्चित की जाएगी। वहीं नवीन समय सारणी अनुसार तृतीय अतिरिक्त चरण प्रवेश की कार्यवाही 30 नवंबर तक संपन्न होगी। तृतीय चरण में प्रवेशित विद्यार्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन एवं प्रवेश स्थायी करने की कार्यवाहीं 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक सुनिश्चित की जाएगी।


Comments