शराब का अवैध परिवहन करते हुए आरोपी गिरफ्तार
खरगोन। पुलिस मुख्यालय भोपाल से अवैध शराब निर्माण एवं क्रय / विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए थे, इसी तारतम्य में जिले में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त लोगो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जिला खरगोन एवं समस्त थाना प्रभारियों को इस संबंध में लगातार कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । अति.पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) जिला खरगोन श्री जितेन्द्र सिंह पंवार,अति.पुलिस अधीक्षक(शहर) जिला खरगोन डॉ श्री नीरज चौरसिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस) बडवाह श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में अवैध शराब माफियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे ।
थाना सनावद क्षेत्रातंर्गत दिनांक 21.11.20 को थाना सनावद आईसी इंचार्ज शकुंतला डोडवे को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, बैडिया तरफ से सनावद तरफ एवं लाल रंग की टवेरा वाहन में अवैध शराब भरकर आने वाला है ।
उक्त सूचना पर मुखबिर पर थाना इंचार्ज सनावद उनि शकुतंला डोडवे के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम में उनि नीरज लोधी,आर.22 बडेराजा सिंह,आर.309 राजकुमार दुबे,आर.850 राजीव सिंह गुर्जर,आर.760 हरीओम कौशिक को शामिल किया गया ।
उक्त सूचना पर मुखबिर द्वारा बताये स्थान तवडीपुरा सनावद पर पहुँच कर नाकाबंदी के दौराने बैडिया तरफ से लाल कलर की टवेरा कार आते हुए दिखाई दी । जिसे हमराही फोर्स की मदद से नाकाबंदी कर रोका गया वाहन चालक से उसका नाम पता पूछते शिवराज उर्फ गुड्डू पिता पृथ्वी सिंह उर्फ पर्ते सिंह मौर्य जाति राजपूत उम्र 28 वर्ष निवासी जामली थाना कोतवाली खंडवा जिला खंडवा का होना बताया । उक्त वाहन को चेक करते वाहन में खाकी कलर के बाँक्स के अंदर 40 पेटिया होकर प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर देशी प्लेन मंदिरा शराब होकर प्रत्येक क्वाटर में 180 एमएल शराब भरी होना पाया गया । कुल 360 लीटर कीमती 01 लाख 50 हजार तथा एक वाहन टवेरा कीमती 03,50,000 रुपये को विधिवत जप्त की गई ।
आरोपी शिवराज उर्फ गुड्डू से शराब के परिवहन तथा शराब क्रय करने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया । आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 503/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है ।
अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) बडवाह श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सनावद उनि शकुंतला डोडवे के नेतृत्व मे उनि नीरज लोधी ,आर.22 बडेराजा सिंह ,आर.309 राजकुमार दुबे ,आर.850 राजीव सिंह गुर्जर ,आर.760 हरीओम कौशिक का सराहनीय एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment