सभागृह में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
महेश्वर (नवीन कुशवाह)। मध्यप्रदेश शासन आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के परिपालन में शा. महाविद्यालय मंडलेश्वर के सभागृह में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी द्वारा लिखित संविधान को याद करते हुए डॉ.लता मंसारे प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय मंडलेश्वर द्वारा अध्यक्षता करते हुए संविधान की प्रस्तावना का चयन किया गया। तत्पश्चात संविधान दिवस की शपथ महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों को दिलाई गई । संविधान दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता तथा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर प्राध्यापक प्रोफेसर बीएल हिरवे,डॉ. लीना दुबे, प्रोफेसर डॉ. एस एस ठाकुर, डॉ.दीपक यादव साथ ही महाविद्यालय स्टाफ डॉ. मुकेश साठे, डॉ. रजनी सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा अधिकारी डॉ. डीके सिंह ने किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक नवीन कुशवाह द्वारा कोविड-19 महामारी की जागरूकता हेतु निशुल्क मास्क वितरण किया गया इसके साथ ही एनएसएस द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
Comments
Post a Comment