विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए पीईबी ने जारी की विज्ञप्ति
खरगोन। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड पीईबी द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। इनमें समूह 2 उपसमूह 4 के अंतर्गत सहायक संपरीक्षक, कनिष्ठ सहायक, सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा अन्य पद सम्मिलित हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाईन आवेदन 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक किए जा सकेंगे। 29 जनवरी से 4 फरवरी तक ऑनलाईन परीक्षा होगी। वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित 200 अंकों का एक प्रश्न पत्र होगा। प्रश्न पत्र में दो खंड होंगे। खंड अ में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी और सामान्य गणित के 100 अंकों के तथा खंड ब में सामान्य ज्ञान एवं अभिरुचि, सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किक योग्यता एवं सामान्य प्रबंधन पर आधारित 100 अंकों के प्रश्न होंगे।
अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे बिजली बिल भुगतान केंद्र
खरगोन। मप्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत अवकाश दिनों में भी बिजली बिल भुगतान केंद्र खुले रहेंगे। कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारस्कर ने बताया कि रविवार शासकीय अवकाश एवं सोमवार को गुरूनानक जयंती पर अवकाश होने पर भी बिजली बिल भुगतान केंद्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। साथ ही एमपी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, नेट बैंकिंग एवं पेटीएम एप्प के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध है।
पिछले 24 घंटे में 23 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 20 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 23 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 4349 मरीज है। इनमें 4046 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है, 74 की मृत्यू व 229 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 450 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 597 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 114 कंटेनमेंट एरिया है।
शनिवार को कपास के 250 वाहन व 92 आई बैलगाड़ी
खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में शनिवार को कपास के 250 वाहन और 92 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि शनिवार को कपास का अधिकतम भाव 5725, न्यूनतम भाव 4000 व औसत भाव 4800 रहा। मंडी सचिव किरार ने कहा कि रविवार शासकीय अवकाश और सोमवार को गुरूनानक जयंति होने से कपास मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। इसलिए किसान दोनों दिन कपास विक्रय के लिए मंडी में न लाएं।
स्थानीय केबल ऑपरेटर्स के माध्यम से शैक्षिक कार्यक्रम प्रसारित करवाने के दिए निर्देश
खरगोन। कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए डीटीएच फ्री चैनल पर शैक्षिक कार्यक्रम प्रसारित किया जाता है। राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त लोकेश कुमार जाटव ने समस्त कलेक्टर्स को पत्र जारी करते हुए कहा कि सभी जिलों के स्थानीय केबल ऑपरेटर्स के माध्यम से इन चैनलों को अनिवार्य रूप से दिखाने की व्यवस्था की जाएं, ताकि सभी विद्यार्थी “स्वयं प्रभा“ के विभिन्न चैनल से अपनी कक्षा के शैक्षिक कार्यक्रम को देख सके। उन्होंने कहा कि यह चैनल निःशुल्क है और स्वयंप्रभा के प्रसारण के लिए चैनल PM e-VIDYA उपलब्ध है। कक्षा पहली से 10वीं तक PM e-VIDYA पर वीडियों लेसन का प्रसारण समय पूरे दिन रहता है तथा जिले के सभी अधिकारी इस निःशुल्क चैनल से विद्यार्थियों को ऑनलाईन शिक्षा के लिए प्रेरित करें। साथ ही इसके लिए समुचित व्यवस्था भी की जाएं।
Comments
Post a Comment