मांगलिक आयोजनों पर रखे नजर, आवश्यक हो तो बनाए अस्थाई जेल-पीएस सिन्हा

जिले के कोरोना प्रभारी अधिकारी ने की समीक्षा

खरगोन। ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव एवं जिले के कोरोना प्रभारी अधिकारी श्री सचिन सिन्हा शनिवार को जिले के एक दिवसीय भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने प्रातः 8.30 स्वामी विवेकानंद सभागृह में कोरोना की समीक्षा और आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की। कोरोना की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने पीपीटी के माध्यम से कोरोना की वस्तुस्थिति रखी। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने जिले में संक्रमण की स्थिति, संक्रमण व मृत्यु दर, फीवर क्लीनिक पर लिए जाने वाले सैंपल, आईसीयू में भर्ती मरीज आदि के बारे में जानकारी दी। शादियों के मौसम में अधिकतर भीड़ होने की गुंजाइश को देखते हुए पीएस श्री सिन्हा ने कहा कि एक समय 100 से अधिक व्यक्ति एकत्रित न हो। जुर्माने की कार्यवाही के बाद भी अगर आवश्यकता लगे, तो अस्थाई जेल बनाए और जेल भेजने की कार्यवाही करें। सजा के तौर पर जेल में डालना बेहतर होगा। डरे नही कोरोना की गंभीरता को समझे। कोरोना संक्रमण को लेकर आगामी कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई। पीएस श्री सिंह ने कहा कि जरूरत पड़ने पर रविवार या शनिवार को बन्द रखना भी फायदेमंद होगा। इससे नागरिको में भी जागरूकता का संचार होगा।

एनटीपीसी द्वारा प्रदाय की राशि के बारे में दी जानकारी

समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने बैठक में एनटीपीसी द्वारा प्रदान की गई राशि के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब तक 1 करोड़ 55 लाख के चिकित्सकीय यंत्रो का ऑर्डर कर दिया गया है। वही निर्माण कार्य भी प्रारंभ किए गए है। बैठक में सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सांईं समर्थ, गुर्जर अस्पताल सनवाद और सोना मां नर्सिंग होम खरगोन ने कोरोना का इलाज प्रारंभ कर दिया है। पीएस ने इन अस्पतालों की आईसीयू व्यवस्था की जानकारी भी ली।

कोविड कमांड कंट्रोल रूम का किया अवलोकन

समीक्षा बैठक के पश्चात पीएस श्री सिन्हा ने कोविड कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। यहां उन्होंने जिले के बाहर अस्पतालों में उपचाररत और होम आईसोलेशन में रखे गए संक्रमित मरीजों से वीडियों कॉल कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना। इस दौरान पीएस ने कसरावद सहित खरगोन के विभिन्न क्षेत्रों के होम आईसोलेशन में दी गई किट और आवश्यक उपचार के बारे में भी मरीजों से पूछा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, श्री बीएस सोलंकी, एसडीएम सत्येंद्र सिंह, डॉ. दिव्येश वर्मा, डॉ. चंद्रजीत सांवले एवं डॉ.रेवाराम कोसले उपस्थित रहे।

पीएस ने देखा नवीन आईसीयू और मरीजों से की बात

पीएस श्री सचिन सिन्हा ने समीक्षा बैठक के पश्चात जिला अस्पताल में बनाए गए नवीन आईसीयू, कोविड वार्ड और फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया। आईसीयू के अवलोकन के लिए पीएस श्री सिन्हा, कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह, जिला पंचायत सीईओ श्री बेनल और सीएमएचओ ने पीपीई किट पहनकर प्रवेश किया। आईसीयू में मरीजों व पूरी आईसीयू व्यवस्था का जायजा लिया। इसके पश्चात पीएस श्री सिन्हा ने कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से चर्चा कर कोविड के लक्षणों सहित सुविधाओ के बारें में जानकारी ली। वही जिला अस्पताल परिसर में स्थापित फीवर क्लीनिक का अवलोकन कर प्रतिदिन लिए जा रहे सैंपल एवं संक्रामण की जानकारी भी ली।

चयनित पंचायतों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट करने की ओर बढ़े

पीएस ने की ग्रामीण विकास विभाग की संक्षिप्त समीक्षा

खरगोन। ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सचिन सिन्हा शनिवार को जिले के एक दिवसीय भ्रमण पर आएं। इस दौरान उन्होंने स्वामी विवेकानंद सभागृह में कोरोना की समीक्षा के बाद ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने मनरेगा कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मनरेगा में अभी 17 हजार 401 कार्य प्रगतिरत है। पीएस श्री सिन्हा ने वर्ष 2018-19 और इससे पूर्व के कार्यों में जारी सीसी की जानकारी ली। पूर्व के निर्माण कार्यों की जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ श्री बेनल ने बताया कि जुलाई तक पूर्व वर्ष के 11 हजार 669 कार्यों की सीसी जारी की गई है। इसके पश्चात पीएस श्री सिन्हा ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सॉलिड और लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में जानकारी मांगी। पीएस श्री सिन्हा ने निर्देश देते हुए कहा की जिले की चयनित 148 ग्राम पंचायतों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की दिशा में तुरंत बढ़े। इसके लिए विभाग को पृथक से प्रस्ताव भी भेजे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी, अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, श्री बीएस सोलंकी, अतिरिक्त सीईओ पुरूषोत्तम पाटीदार, एसडीएम सत्येंद्र सिंह, आरईएस कार्यपालन यंत्री मयंक तिवारी, महेश्वर के जगदीश पंवार, स्वच्छत भारत मिशन के एचएल पाटील, निर्मला कुशवाह एवं एनआरएलएम की परियोजना अधिकारी श्रीमती सीमा निगवाल उपस्थित रही।

जीआरएस और सब इंजीनियर का कराएं प्रशिक्षण

ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए गत वर्षों में प्रारंभ हुए पीएम आवास कार्यों के बारे में जाना। पीएम आवास की परियोजना अधिकारी श्रीमती सुचिता खोड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2016-17-18 और 19 के करीब 95 प्रतिशत आवासों का कार्य पूर्ण हो चुका है। बाकी बचे 5 प्रतिशत कार्य भी शीघ्र पूर्ण हो जाएंगे। पीएस श्री सिन्हा ने बचे हुए कार्यों के अपूर्ण होने के कारणों सहित जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि आवास का आकार बड़ा करना तथा प्रदान की गई राशि का अन्य कार्यों में उपयोग करने के कारण आवास पूर्ण नही कर पाए है। पीएस श्री सिन्हा ने निर्देश दिए कि इस मामलों को लेकर जीआरएस और उपयंत्रियों का प्रशिक्षण कराएं। साथ ही अन्य कार्यों के बारे में भी अवगत कराएं। इस तरह के कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग के सभी कार्यों के लिए ओरिएंटेशन कराएं, प्रगति अवश्य निकलकर आएगी।

निर्माण कार्यों की स्थिति के लिए किया भ्रमण

खरगोन। ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव एवं जिले के कोरोना प्रभारी अधिकारी श्री सचिन सिन्हा शनिवार को जिले के एक दिवसीय भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने कोरोना और ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक के पश्चात ग्रामीण विकास विभाग के पूर्ण हुए कार्यों को देखने की मंशा जाहिर की। इसके लिए उन्होंने भगवानपुरा जनपद को चुना। पीएस श्री सिन्हा ने भ्रमण की शुरुआत कुमारखेड़ा में बनाएं गए सामुदायिक स्वच्छता परिसर से की। यहां उन्होंने स्व सहायता समूहों की महिलाओं से भी चर्चा की। महिलाओं से कहा कि सामुदायिक स्वच्छता परिसर चलाने का कार्य आप ठीक तरह से संभाल ले तो यह कार्य आप लोगों को दिया जा सकता है।

ब्रिज व अन्य कार्यों का किया निरीक्षण

पीएस श्री सिन्हा ने भ्रमण के दौरान उमरखली में कुंदा और खारक नदी पर पीएमजीएसवाय द्वारा बनाएं गए ब्रिज का निरीक्षण किया। इस ब्रिज के बारें में पीएस ने डिजाइन और स्ट्रक्चर को लेकर विभाग के महाप्रबंधक हरिप्रसाद जाटव से जानकारी ली। इसके पश्चात श्री सिन्हा ने भगवानपुरा पंचायत के बाल समदिया फाल्या में बने पुलिया और सुदूर सड़क का जायजा लिया। पुलिया निर्माण को देखकर आरईएस विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। धुलकोट में मियावाकी पद्धति से किए गए पौधरोपण, मनरेगा के कार्य और गौशाला का अवलोकन किया। दिनभर के भ्रमण के कार्यक्रम के दौरान पीएस श्री सिन्हा को जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने धुलकोट के बाद बिस्टान के गोपालपुरा में पीएमजीएसवाय की सड़क व पुलिया, दाउदखेड़ी में पितृ पर्वत व स्टॉप डेम, गड़ी और कोदला जागीर में सिलाई केंद्र, कांझर में वाटरशेड़ का स्टॉप डेम, लालखेड़ा में सीसी रोड़ और बिरुल में पीएम आवास का निरीक्षण कराया। 

वन विभाग से समन्वय कर कंटूर कार्य को कराएं पूर्ण

जिला पंचायत के निर्माण कार्यों को देखकर पीएस श्री सिन्हा ने आवश्यक सुझाव भी दिए। कांझर में बन रहे वाटरशेड़ के निर्माण कार्य को देखकर पीएस श्री सिन्हा ने कहा कि कंटूर ट्रेंचिंग के बगैर ये वाटरशेड के काम कैसे कहलाएंगे। वॉटरशेड़ के परियोजना अधिकारी भागीरथ पाटीदार ने कहा कि वनभूमि होने के कारण अनुमति नही मिलने से कंटूर बना नही पाए। पीएस श्री सिन्हा ने निर्देश दिए कि आईडब्ल्यूएमपी के निर्देश एक बार फिर पढ़े। ऐसे कार्यों के लिए स्पष्ट आदेश है वह भूमि में कार्य के लिए वन विभाग की एजेंसी से कार्य किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि वन विभाग से समन्वय करे और उस एजेंसी से कंटूर का कार्य पूर्ण कराएं।

Comments