निमाड़ में भी निवार तूफान

खरगोन (देवेन्द्र मोरे)। निवार तूफान का असर निमाड़ क्षेत्र खरगोन में भी नजर आ रहा है। तेज हवाओं से इंदिरासागर बांध के बैकवाटर में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैl महेश्वर नर्मदा तट पर पानी में लहरें उठ रही है नाविकों ने अपनी नावे सुरक्षित स्थान पर लगा दी है मौसम विभाग के अनुसार 28 नवंबर से कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है और पानी की बूंदाबांदी व घना कोहरा भी हो सकता है।

Comments