फांसी पर लटके युवक की पुलिस ने बचाई जान

खरगोन। पुलिस चौकी जैतापुर थाना मेनगांव पर रात्रि 10.25 बजे बापु पिता नागु मराठा धनगर निवासी माली मोहल्ला जैतापुर ने अपनी पत्नी के साथ आकर बताया कि, उसके लडके शिवा पिता बापु मराठा उम्र 20 साल निवासी माली मोहल्ला जैतापुर ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर फॉसी लगा ली है । सूचना पर तत्काल पुलिस चौकी प्रभारी जैतापुर उनि.दिनेश सिंह सोलंकी,सउनि संजीब साठे,आर.जगदीश,आर.चन्द्रप्रकाश ,आर.उदयराज एवं 100 डायल के पायलट आकाश से सूचनाकर्ता द्वारा बताये स्थान पर पहुँचा । जहॉ पर मकान का दरवाजा अन्दर से बंद था । दरवाजे की दरार से अन्दर देखा बापु मराठा का लडका शिवा छत के लकडी के आडे में डुपटे से लटका दिखा । तत्काल दरवाजे को आप पडोस के लोगो की मदद से धक्का देकर तोडा मकान के अंदर फांसी के फंदे पर लटके शिवा पिता बापु मराठा धनगर निवासी जैतापुर को उतारा गया । उसके बाद 100 डायल में बैठाकर घायल अवस्था में शिवा मराठा धनगर को 100 डायल से जिला चिकित्सालय खरगोन मे उपचार हेतु भर्ती किया गया । जहां उपचार के बाद शिवा मराठा स्वस्थ है। 

      बापु मराठा द्वारा मोहल्ले में बैठे लोगो को नही बताया जाकर पुलिस पर विश्वास कर पुलिस चौकी पर आकर सुचना दी गई । पुलिस की इस तत्काल कार्यवाही से एक युवक की जान बच गई, पुलिस की कार्यवाही में उनि.दिनेश सिंह सोलंकी,सउनि.संजीव साठे,आर.जगदीश,आर.चन्द्रप्रकाश तथा आर.उदयराज एवं 100 डायल के पायलट आकाश का विशेष सराहनीय एवं महत्वपुर्ण योगदान रहा । पुलिस की इस कार्यवाही से लोगो द्वारा प्रशंसा की जा रही है ।


चार पहिया वाहन,बैलगाडियों,पुलिया, अंधे मोड एवं सड़क किनारे लगाये रिफ्लेक्टर / रेडियम पट्टिया 

खरगोन। पुलिस मुख्यालय भोपाल के दिशा-निर्देशो के पालन मे जिला खरगोन में रात्रि के समय होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के प्रयास स्वरूप आज दिनांक 28-11-2020 को पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात खरगोन सूबेदार मुकेश हायरी के नेतृत्व में सउनि.बोदरसिंह जमरे, सउनि.राजेश शाह, सउनि.दिनेश भगोरे,प्रआर.मोहन बर्फा, प्रआर.फारुख एवं प्रआर.दीपक साठे द्वारा कपास मण्डी खरगोन में आये वाहनो ट्रेक्टर ट्राली,पीकअप,आयसर एवं बैलगाडियो पर रात्रि में चमकने वाली रेडियम की पट्टियॉ लगाई गई । साथ ही कई वाहन चालको एवं बैलगाडी चालको को रेडियम पट्टियो का वितरण किया गया एवं यातायात के नियमों की समझाईश दी जाकर नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया । इसके अतिरिक्त खरगोन सनावद मार्ग पर पड़ने वाले पुल पुलियाओ,अंधे मोड तथा सड़क किनारे लगे पेडो पर रिफ्लेक्टर / रेडियम पट्टियॉ लगवाई गई ताकि रात्रि में आने जाने वाले वाहन चालको को सड़क मार्ग स्पष्ट दिखाई देवे एवं मार्ग का रात्रि मे सही अनुमान हो सके।

  आगामी समय में उक्त कार्यवाही जिले के समस्त थाना प्रभारीयो के माध्यम से उनके थाना क्षेत्रो मे अभियान चलाकर करवाई जावेगी ।

Comments