बढती हुई सडक दुर्घनाओ मे कमी लाये के लिए पुलिस अधीक्षक खरगोन एवं अन्य अधिकारियों ने मार्गो का किया निरीक्षण

खरगोन। माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के दिशा निर्देश अनुसार बढती हुई वाहन दुर्घटनाओ मे कमी लाये जाने के लिये जिला खरगोन के विभिन्न मार्गो पर चिन्हित किये गये ब्लेक स्पाँट अधिकतम वाहन दुर्घटना घटित स्थल के परिरोधन हेतु थाना खरगोन क्षेत्र के जुलवानिया रोड सूतमील से मैदा फेक्ट्री एवं थाना बरूड क्षेत्र के सॉईनाथ पेट्रोल पंप से बरूड फाटे तक एवं अन्य सड़क दुर्घटना घटित स्थान 1- महालक्ष्मी मंदिर फाटा ऊन 2- ग्राम ग्यासपुरा के पास स्थित नदी पुल, 3- ग्राम तलकपुरा के आगे स्थित अंधा मोड 4- ग्राम सेगांव मे लालबाई फुलबाई माता मंदिर के पास स्थित नवनिर्मित पुल 5- ग्राम सेगांव शासकीय अस्पताल के आगे खोलगांव फाटे का आज दिनांक 27-11-20 को पुलिस अधीक्षक द्वारा एम.पी.आर.डी.सी, तथा पी.डब्लयु.डी. के अधिकारियो को साथ लेकर निरीक्षण किया गया तथा ब्लेक स्पाटो पर साईन बोर्ड लगाने, रंबल स्पीड ब्रेकर बनाने, केट आई लगाने, सेन्टर लाईन मार्किग करने, सूचना पटल लगाने, संकेतक लगाने, सडको का कर्व को कम करने एवं सडक के दोनो और सफेद पेन्ट की पट्टी लगाने, पुल पुलियाओ की क्रासिंग को सीधा करने, स्पीड ब्रेकर पर पेन्ट करने व स्पीड ब्रेकर का सूचना पटल लगाने तथा नदी के पुलो पर क्लीयर विजन हेतु सडक की छिलाई, पेडो की छटाई, सडक किनारे (शोल्डर) घास की सफाई, करने तथा सडक की सही मार्किग किये जाने, पुल पुलियाओ के दोनो तरफ डेली नेटर लगाने एवं नवीन नदी पुल पुलियो के पास पूर्व से स्थित पुराने नदी पुलो को बंद करने एवं मुख्य मांर्ग से जुडने वाले अन्य मार्गो पर वाहनो की गति के नियंत्रण हेतु रंबल स्पीड ब्रेकर बनवाने के निर्देश दिये गये। निर्देशो के पालन मे एम.पी.आर.डी.सी एवं पी.डब्ल्यू.डी. विभाग द्वारा शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है ।

   पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन द्वारा आगे भी एम.पी.आर.डी.सी एवं पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के अधिकारियो के साथ संयुक्त रूप से जिले के अन्य ब्लेक स्पाटो का निरीक्षण कर कार्यवाही के निर्देश दिये जावेगे ।

Comments