फिट इंडिया मुवमेंट के अंतर्गत निकाली साईकिल रैली
खरगोन। भारत देश वासियों को अपनी उम्र के हिसाब से शारीरिक कसरत/योगा करने के लिए प्रोत्साहित कर बेहतर स्वास्थ्य एवं एक स्वस्थ खुशहाल देश का निर्माण कर सके । इस हेतु दिनांक 29 अगस्त 2019 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भारत सरकार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा फीट इंडिया मूमेंट का शुभारंभ किया गया था ।
इसी तारत्मय में दिनांक 22-11-2020 को पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में फिट इंडिया मूमेंट का सायकिल रैली का आयोजित किया गया। सायकिल रैली का शुभारंभ हायर सेकंडरी स्कुल खरगोन से अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) जिला खरगोन डॉ. श्री नीरज चौरसिया द्वारा हरी इंडी दिखाकर किया गया । उक्त रैली हायर सेकंडरी स्कूल खरगोन से प्रारंभ होकर, पोस्टह ऑफिस चौराहा होते हुये श्री कृष्ण टाकीज, बिस्टान तिराहा, बिस्टान नाका बाद वापस बिस्टान तिराहा, श्री कृष्णा टाकीज, पोस्ट ऑफीस, राधावल्लभ से आरती टाकीज होते हुए डायवर्सन से गायत्री मंदिर बाद जिला पुलिस लाईन खरगोन में पहॅुचकर समापन हुआ। सायकिल रेली के दौरान कोरोना वायरस के संबंध में बचाव हेतु जारी गाईड़लाईन का कड़ाई से पालन कर शहर की जनता को फिट रहने हेतु विभिन्नी प्रकार के स्लवगनों जैसें (हो धरती पर अमर जीवन को बढ़ाना तो कोरोना के नियमों का अपनाना) इत्यासदि के माध्याम से फिट रहने तथा कोरोना से बचाव के लिए सावधानी का भी संदेश दिया गया । साथ ही योग और शारीरिक अभ्यास से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का भी संदेश आयोजित रैली के माध्यम से दिया गया । रैली में शामिल प्रतिभागियों को जिला पुलिस खरगोन एवं नगर पालिका खरगोन द्वारा फिट इंडि़या लिखी हुई टी- शर्ट एवं कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्का का वितरण किया गया ।
उक्तन सायकिल रैली में पुलिस विभाग के अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जितेन्द्र सिंह पवॉर,अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ श्री नीरज चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन श्री रोहित सिंह अलावा,रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत, थाना प्रभारी कोतवाली श्री प्रकाश सिंह वास्कले एवं अन्यि कर्मचारीगण तथा राजस्वश विभाग के अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेश, नगर पालिका सीएचएमओ श्रीमति प्रियंका पटेल एवं अन्यल कर्मचारीगण , रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री प्रवीण रतोरिया, लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री इन्दरजीत सिंह चावला एवं अन्य कर्मचारी / अधिकारीगण मौजूद थे ।
पिछले 24 घंटे में 22 कोरोना संक्रमितों की हुई पुष्टि
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा रविवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 22 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 4 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 4181 मरीज है। इनमें 3964 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है, 72 की मृत्यू व 143 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 442 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 560 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 75 कंटेनमेंट एरिया है।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार के दिए निर्देश
खरगोन। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डीव्ही सिंह ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए कि नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार (SENSE) की गतिविधयां शुरू करें। प्रचार -प्रसार की गतिविधियों का कैलेंडर सभी जिलों को भेज दिया गया है। जारी कैलेंडर अनुसार सभी जिलों को अलग-अलग दिनों में गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसके अंतर्गत नवंबर के अंतिम सप्ताह से नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में ईव्हीएम का प्रदर्शन एवं संचालन की जानकारी, स्थानीय निर्वाचन विषय पर वाद-विवाद एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता, वर्ष 2014 में कम वोटिंग वाले मतदान केंद्रों से संबंधित मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना, विकासखंड एवं निकाय स्तर पर युवा संवाद कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।
Comments
Post a Comment