अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर थाना परिसरों में आयोजित किया कार्यक्रम
खरगोन। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 25 नवंबर को महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी के अंतर्गत जिले के पुलिस थाना परिसरों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। खरगोन थाना परिसर में बच्चों एवं महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए महिला एवं बच्चों की उपस्थिति में थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले एवं सउनि आशा चौहान द्वारा परिचर्चा की गई। परिचर्चा के दौरान थाना प्रभारी वास्कले एवं सउनि आशा चौहान द्वारा बच्चों एवं महिलाओं के साथ किन स्थानों पर, किस तरह से, किन लोगों द्वारा हिंसा की संभावना रहती है एवं उनके उन्मूलन के लिए क्या सुरक्षात्मक उपाय किए जा सकते है। इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गई चर्चा के दौरान उपस्थित छात्राओं को चाईल्ड हेल्प लाईन, महिला हेल्प लाईन के नंबर भी बताए गए। साथ ही बच्चों एवं महिलाओं के साथ हिंसा को देखने पर आगे आकर रोकथाम के लिए 100 डायल या थाने के लैंड लाईन नंबर का उपयोग करने एवं पुलिस को सुचना देने का संकल्प दिलाया गया। इसके अलावा बड़वाह थाना परिसर में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Comments
Post a Comment