सेगांव में यात्रियों से भरी हुई बस पलटी खाई
खरगोन। रविवार को रात्रि सनावद से सुरत चलने वाली बस सुरत जाते समय सेगांव के समीप पलटी खा गई। सेगांवा के समीप माल बेड़ी के पास बने पुलिया पर ट्रैक्टर को बचाने में पलटी (रायल) बस GJ 05 AV 1885 जो सनावद से सूरत जा रही थी। जिसमे 20 से अधिक सवारियों को चोट आई है कुछ सवारियां घायल हुईं है मौके पर पुलिस प्रशासन पहुुंची और घायलों को सेगाव व जुलवानिया के अस्पतालो में भर्ती कराया बस में सवार 50 से 60 सवारियां बेठी हुई थी।
Comments
Post a Comment