धान एवं मोटा अनाज ज्वार व बाजरा के पंजीयन हुए शुरू
खरगोन। खरीफ़ उपार्जन अंतर्गत वर्ष 2020-21 में धान एवं मोटा अनाज ज्वार व बाजरा की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए जिले में धान का एक और ज्वार व बाजरा के दो उपार्जन केंद्र बनाए गए है। सहायक आपूर्ति अधिकारी बीएस जमरे ने बताया कि जिले में धान के लिए सतपुड़ा विपणन-मंडी खरगोन में उपार्जन केंद्र तथा ज्वार व बाजारा के लिए गणेश मार्केटिंग मंडी खरगोन एवं ऑपरेटिव मंडी भीकनगांव में उपार्जन केंद्र बनाया गया है। किसान इन उपार्जन केंद्रों में जाकर अपनी फसलों का पंजीयन करवा सकते है। पंजीयन की अंतिम तिथि 16 दिसंबर निर्धारित की गई है। धान का समर्थन मूल्य 1868 रूपए क्विंटल, ज्वार का 2620 रूपए क्विंटल एवं बाजरा का 2150 रूपए क्विंटल भाव है।
शनिवार को 355 वाहन व 109 बैलगाड़ी आई नीलामी के लिए
खरगोन। शनिवार को स्थानीय कपास मंडी में 355 वाहन और 109 बैलगाड़ी कपास की नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि शनिवार को कपास का अधिकतम भाव 5725, न्यूनतम भाव 3800 व औसत भाव 4700 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 1770, न्यूनतम भाव 1580 व औसत भाव 1620 रहा। वहीं मक्का का अधिकतम भाव 1380, न्यूनतम भाव 1240 व औसत भाव 1330 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 4425, न्यूनतम भाव 4056 एवं औसत भाव 4140 रहा।
पिछले 24 घंटे में 24 कोरोना संक्रमितों की हुई पुष्टि
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 24 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 17 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 4159 मरीज है। इनमें 3962 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है, 72 की मृत्यू व 125 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 376 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 536 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 66 कंटेनमेंट एरिया है।
नवजात शिशु सप्ताह 23 नवंबर से
खरगोन। 23 नवंबर से 29 नवंबर तक राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह आयोजित किया जाएगा। इसका मुख्य उद्वेश्य नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाना ही शासन का एक प्रमुख लक्ष्य हैं। समस्त स्वास्थ्य संस्थाओ एवं समुदाय स्तर पर नवजात की देखभाल की गुणवत्ता में सुधार तथा समानता और गरिमा सुनिश्चित करना हैं, जिससे नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। सीएमचओ डॉ. रजनी डावर ने बताया कि सप्ताह के दौरान जिला, ब्लॉक स्तर, समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं एवं डिलेवरी पांईट का जनप्रतिनिधियों के हाथों उद्घाटन कराया जाएगा। साथ ही विभिन्नों विभागों के साथ समन्वय बैठक, जिला स्तरीय कार्यशाला उन्मुखीकरण का आयोजन किया जाएगा।
सीएमएचओ ने बेवीनार के माध्यम से की समीक्षा बैठक
खरगोन। शनिवार को सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा वेबिनार के माध्यम से की। समीक्षा के दौरान जिन ब्लॉकों में लक्ष्य के अनुसार उपलब्धी पोर्टल एवं अनमोल पर नही होने पर 3 दिवस के अंदर लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही जननी सुरक्षा योजना एवं प्रसुति सहायता योजना अंतर्गत अब अनमोल पोर्टल एवं ई-वित प्रवाह में इंट्रीगेशन सिस्टम से करने को कहा, जिसमें प्रसुता महिला एवं पति की समग्र आई डी अनिवार्य हैं। बैठक जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय भट्ट, डॉ. रेवाराम कोसले एवं डीपीएम मनीष भद्रावले उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment