चीट फंड कंपनियों पर करें कार्यवाही

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में सोमवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने सभी अनुभागों के अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि चीट फंड कंपनियों द्वारा आम नागरिकों के साथ में की गई धोखाधड़ी के आवेदनों की समीक्षा कर जिन मामलों में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है उन पर एफआईआर दर्ज कराएं और जिन मामलों में पूर्व में एफआईआर दर्ज हो चुकी है, ऐसे प्रकरणों के लिए पृथक से एसडीओपी और थाना प्रभारियों के साथ बैठक करें। चीट फंड कंपनियों की कार्यवाहियों का लेखा-जोखा अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एमएल बनेल, श्री बीएस सोलंकी, समस्त अनुभागों के एसडीएम सहित भी जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

रोड़ निर्माण नहीं करने पर कराएं एफआईआर दर्ज

बैठक में नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने अवगत कराया कि गत दिनों एमपीयूडीआई के नेतृत्व में जेएमसी द्वारा जलावर्धन व सीवरेज के कार्य के दौरान रोड़ खोदे जाने के बाद रोड़ रेस्टोरेशन नहीं किया गया। बार-बार बताएं जाने के बावजूद भी इस कार्य के प्रति लापरवाही बरती जा रही है। कंपनी द्वारा निर्माण के दौरान रोड़ के दोनों किनारें पर खुदाई होने के पश्चात मिट्टी बिना दबाएं डाल दी गई। बारिश में पानी जमा होने के कारण डामर वाली सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है। खुदाई से पूर्व ही नगर पालिका द्वारा सड़क निर्माण कराया गया था। नपा सीएमओ श्रीमती पटेल ने बताया कि जेएमसी कंपनी के ठेकेदार रोड़ बनाने के लिए तैयार है, लेकिन एमपीयूडीआई इस कार्य में लापरवाही कर रहा है। इस बात पर कलेक्टर ने पूरे मामले को समझते हुए रोड़ नहीं बनाने पर कंपनी पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

सीसी सेंटर पूर्ण करें तैयार

बैठक में कलेक्टर अनुग्रह ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण पुनः बढ़ने लगा है। इसलिए पूर्व में तैयार किए गए कोविड केयर सेंटर पुनः तैयार किए जाएं। कोविड केयर सेंटर्स में मरीज नहीं होने की स्थिति में बंद कर दिए जाने के बाद अब उन्हें पुनः साफ, सफाई कराई जाएं। बैठक में इंड्स्टीज क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने के लिए समस्त एसडीएम को निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में खाद्य वितरण प्रणाली के स्टॉक वेरीफिकेशन, पीएम किसान, स्ट्रीट वेंडर तथा मिलावट पर कार्यवाही करने के संबंध में भी समीक्षा की।

एकलव्य और शिक्षा परिसरों में पौधारोपण के लिए बनेगी रूपरेखा

खरगोन। जिले में निर्माणाधीन एकलव्य परिसर, कन्या शिक्षा परिसर, क्रीड़ा परिसर, छात्रावास आदि में विस्तृत पौधारोपण के लिए एक व्यवस्थित रूपरेखा बनाई जाएगी। इसके लिए निर्माण एजेंसी का प्लॉन लेकर आरईएस विभाग इसके लिए अपनी तैयारी शुरू करेगा। सोमवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में आदिम जाति कल्याण विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने निर्माण एजेंसी, आरईएस तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग को इस संबंध में निर्देश दिए है। ज्ञात हो कि जिले में इन दिनों मेनगांव स्थित 11 एकड़ क्षेत्र में विशाल परिसरों का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा गोगावां, मारूगढ़ और महेश्वर में भी बड़े क्षेत्र में शिक्षा परिसर बन रहे है। बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने आरईएस, पीआईयू और विभागीय निर्माण कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। बैठक में आरईएस के कार्यपालन यंत्री मयंक तिवारी, जगदीश पंवार और पीआईयू के एसडीओ अमित वास्कले उपस्थित रहे।

बाउंड्रीवाल के लिए रिवाईज स्टीमेट करें तैयार

बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने पीआईयू द्वारा बनाए जा रहे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के साथ-साथ कन्या शिक्षा परिसर, बालक क्रीड़ा परिसरों की समीक्षा की। इससे पूर्व उन्होंने गत दिनों निरीक्षण के दौरान देखे गए परिसरों में आवश्यक बदलाव करने के निर्देश दिए थे। उसी के अनुरूप जानकारी भी मांगी गई। मारूगढ़ और मेनगांव में बाउंड्रीवाल नहीं होने की स्थिति में पुनः बाउंड्रीवाल के लिए रिवाईज स्टीमेट तैयार भेजने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक आयुक्त श्री डामोर ने कलेक्टर द्वारा 16 बिंदुओं पर मांगी गई जानकारी भी प्र्रस्तुत की। पूर्व में आयोजित हुई विभाग की बैठक में कलेक्टर ने छात्रावासों में व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे।


Comments