अयोध्या में स्थापित होगा बकावा का ॐ आकार का शिवलिंग


बैडिया(राजेंद्र नामदेव) । निमाड़ के नर्मदा किनारे बसे शिवलिंग की नगरी ग्राम बकावा से अयोध्या में बन रहा भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर में निमाड़ की दुर्लभ नर्मदेश्वर ॐ आकर की शिवलिंग स्थापित होगी । इसको लेकर ग्राम से दुर्लभ नर्मदेश्वर शिवलिंग विजय रथ यात्रा श्रीराम मंदिर अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ । ग्रामीणों द्वारा इस शिवलिंग को बग्गी में विराजित कर ग्राम में ढोल तासे के साथ भ्रमण कर ग्रामीणों ने दर्शन किए । इस शिवलिंग की ऊँचाई एक फिट की है । श्रीराम मंदिर अयोध्या निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री श्री नृत्यगोपालदासजी महाराज को बजरंग सेना के तत्वाधान में बजरंग सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मिश्रीलालजी शाह बकावा द्वारा भेट की जाएगी । साथ में राष्ट्रिय अध्यक्ष रणवीर पटैरिया, राष्ट्रिय महासचिव अशोक शर्मा खंडवा के थापना समीप माँ नर्मदा के दक्षिण तट पर स्थित आश्रम के फ़्रांस बाबा, नर्मदा खंड अध्यक्ष रामबाबूराय, बजरंग सेना प्रदेश मंत्री पंकज बिरला सहित श्रद्धालु अयोध्या के लिए रवाना हुए । दुर्लभ नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना श्रीराम मंदिर निर्माण पूर्ण होने के साथ प्राण प्रतिष्ठा होगी उसी समय इस दुर्लभ नर्मदेश्वर शिवलिंग की भी प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापना होगी ।


Comments