अवैध शराब परिवहन करते हुये 01 आरोपी गिरफ्तार 

किमती 35,000 रूपये की शराब जप्त  


खरगोन। पुलिस मुख्यालय भोपाल से अवैध शराब निर्माण एवं क्रय विक्रय करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्ति हुये थे, इसी तारत्मंय में जिलें में अवैध शराब व्यदवसाय में लिप्तक लोंगो के विरूद्ध सख्तं कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा समस्तत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जिला खरगोन एवं समस्तत थाना प्रभारियों को इस संबंध में लगातार कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं । अति.पुलिस अधीक्षक अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन श्री जितेन्द्रसिंह पंवार, अति.पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन (शहर) श्री डॉ. नीरज चौरासिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन ध्रुवराजराजसिंह चौहान के मार्गदर्शन में अवैध शराब माफियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । 


  थाना बलकवाडा क्षेत्रातंर्गत दिनांक 18-11-2020 को थाना प्रभारी बलकवाडा श्री वरुण तिवारी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि,राहुल जायसवाल निवासी बामखल नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रुप से फोर व्हीलर वाहन में शराब भरकर हसनगांव तरफ से जलज्योति तरफ आने वाला है । 


 उक्तस मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी बलकवाड़ा उनि. वरुण तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम में उनि.गोपालसिंह बघेल, आर.765 दिपक बैरागी,आर.461 विकास,आर.843 राजकुमार,आर.388 सुभाष, आर.791 दुर्गा विजय,सैनिक 24 नरेन्द्र एवं सैनिक 43 ईश्वर को शामिल किया गया । 


  उक्त सूचना पर मुखबीर द्वारा बताये स्थान जलज्योति टेमरनी फाटा पर पहुँचकर हसनगॉव-जलज्योति मार्ग पर नाकाबंदी की गई । नाकाबंदी के दौरान हसनगॉव के तरप से ग्रै कलर की मारुति वेन आते हुऐ दिखाई दी । जिसे हमराही फोर्स की मदद से नाकाबंदी कर रोका गया, वाहन चालक से उसका नाम पता पूछने पर उसने उसका नाम राहुल पिता नंदकिशोर जायसवाल उम्र 19 साल निवासी बामखल थाना मेनगांव का होना बताया । उक्त वाहन को चेक करने पर वाहन में खाकी कलर के बॉक्स दिखाई दिये । बॉक्स में रखे वस्तु के संबंध में वाहन चालक से पूछताछ करने पर वाहन चालक के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर जब बॉक्स को चेक किया गया तो,बॉक्स के अंदर 10 पेटिया होकर प्रत्येक पेटी मे 50 क्वाटर देशी प्लेन मदिरा शराब के होकर प्रत्येक क्वाटर मे 180 एम एल शराब भरी हुयी कुल 90 लीटर किमती 35000 रुपये की होना पाई गई । इस पर वाहन चालक एवं उक्त वाहन क्रमांक MP-09-BD-4450 को थाने लाया गया । 


 आरोपी राहुल से शराब के परिवहन तथा शराब के क्रय करने करने के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि, उक्त् ‍ शराब उसने शराब मैनेजर हिमांशु द्विवेदी निवासी बैडिया फाटा से खरीदी हैं और उसे बलकवाड़ा क्षेत्र में बेचने जा रहा हैं तथा शराब के परिवहन करने के संबंध में उसके कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं । 


 आरोपी का उक्त्न‍ कृत्ये धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी राहुल पिता नंदकिशोर जायसवाल उम्र 19 साल निवासी बामखल थाना मेनगांव तथा आरोपी हिमांशु त्रिवेदी निवासी बैडिया फाटा के विरूद्ध थाना बलकवाड़ा पर अपराध क्रं. 362/20 धारा 34(2) आबकारी एक्टि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया हैं । तथा आरोपी राहुल पिता नंदकिशोर जायसवाल उम्र 19 साल निवासी बामखल थाना मेनगांव किया जाकर कुल 90 लीटर किमती 35000 रुपये एवं मारूती वैन क्रमांक MP-09-BD-4450 किमती 1,50,000 रूपये की जप्तर की गई हैं । प्रकरण के फरार आरोपी हिमांशु द्विवेदी निवासी बैडिया फाटा की तलाश की जा रहीं हैं । 


गिरफ्तारशुदा आरोपी - 


1- राहुल पिता नंदकिशोर जायसवाल उम्र 19 साल निवासी बामखल थाना मेनगांव


फरार आरोपी - 


2- हिमांशु त्रिवेदी निवासी बैडिया फाटा


  अवैध रूप से शराब का शराब का परिहरन करने वाले आरोपियों को गिर. करने में अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस) मंड़लेश्वीर श्री ध्रवराजसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि श्री वरूण तिवारी के नेतृत्वा में, उनि.गोपालसिंह बघेल, आर.765 दिपक बैरागी,आर.461 विकास,आर.843 राजकुमार,आर.388 सुभाष, आर.791 दुर्गा विजय,सैनिक 24 नरेन्द्र एवं सैनिक 43 ईश्वर का सराहनीय एवं महत्वआपूर्ण योगदान रहा ।


Comments