अधिकारियों ने दी मसावी पत्रों की अघतन जानकारी
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
खरगोन। सोमवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में पिछली टीएल में दिए गए निर्देशानुसार समस्त अधिकारियों ने मंत्री, सांसद व विधायकोें से विभिन्न विभागों को प्राप्त होने वाले पत्रों की अघतन जानकारी प्रस्तुत की। मसावी के विभिन्न विभागों को कुल 62 पत्र प्राप्त हुए है, जिन पर विभागों द्वारा कार्यवाही की गई है। अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में मंत्री, सांसदों व विधायकों को अवगत कराया गया है। सांसदों व विधायकों द्वारा समय -समय पर उनके भ्रमण के दौरान ग्रामीण नागरिकों द्वारा दिए जाने वाले पत्रों के विषय में विभागों को पत्र प्रस्तुत किए है। यह पत्र बुनियादी व्यवस्थाओं जैसे- सड़क, शिक्षा, बाउंड्रीवाल, पानी आदि के संबंध में है। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि सांसद निधि के सामुदायिक भवनों के लिए भूमि की अनुशंसा एसडीएम द्वारा ही की जाएगी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, बीएस सोलंकी, कसरावद एसडीएम संघप्रिय, मंडलेश्वर एसडीएम मिलिंद ढ़ोंके व बड़वाह एसडीएम प्रवीण फुलपगारे सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
जिले की महिला स्व सहायता समुह बनाएंगी बच्चों के यूनिफार्म
जिले के स्कूली विद्यार्थियों के लिए यूनिफार्म अब जिले की महिला स्व सहायता समुह द्वारा बनाई जाएगी। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए है। यूनिफार्म बनाने की रूपरेखा को लेकर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने डीपीसी ओपी बनडे व एनआरएलएम की परियोजना अधिकारी श्रीमती सीमा निगवाल से अब तक की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्रीमती अनुग्र्रहा ने निर्देश दिए कि 3 माह के भीतर बच्चों को यूनिफार्म हर हाल में प्राप्त हो जानी चाहिए। इसके लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अलग-अलग टीमें ऑनलाईन पंजीकृत महिला स्व सहायता समुह का सत्यापन करें। इसमें संबंधित महिला की सिलाई मशीन और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लें। साथ ही राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा बच्चों की संख्या और एनआरएलएम द्वारा 3 माह के भीतर बनने का लक्ष्य निर्धारित करें, जिससे समय सीमा में यूनिफार्म बनाए जा सके। बाकी बच्चों के खातों में राशि प्रदान की जा सके। महिला स्व सहायता समुह को पहली बार अवसर मिल रहा है। उनकी क्वालिटी और स्पीड का भी आंकलन करें।
सीएम हेल्पलाईन पर जवाब दर्ज न होने पर 8 को शौकॉज
बैठक में सीएम हेल्पलाईन पर लंबित शिकायतों की भी समीक्षा की गई। साथ ही एक सप्ताह में निराकृत किए गए आवेदनों पर भी जानकारी प्राप्त की गई। पिछले सप्ताह 3268 कुल शिकायतों में से इस सप्ताह 3193 शिकायतें लंबित है। जबकि एल-1 पर शिकायत का जवाब दर्ज नहीं करने से एल-2 पर बिना जवाब दर्ज किए आगे बढ़ने वाली शिकायतों को लेकर 8 अधिकारियों को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने शौकॉज नोटिस जारी किए है। इनमें बड़वाह सीएमओ राधेश्याम मंडलोई, खरगोन बीईओ अरविंद कुशवाह, एनव्हीडीएम कार्यपालन यंत्री एमएस परस्ते, खरगोन ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ यंत्री रवि शुक्ला, कसरावद तहसीलदार केश्या सोलंकी, झिरन्या जनपद सीईओ महेंद्र श्रीवास्तव, जिला पंचायत के एमएल पारस, और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी योनिसपाल शामिल है।
पिछले 24 घंटे में 414 सैंपलों की आई नेगेटिव रिपोर्ट
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 6 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 7 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। जबकि पटोदी भवन लक्ष्मी गली सनावद निवासी 50 वर्षीय महिला की इंदौर के मेडिकेयर अस्पताल में 1 नवंबर को उपचार के दौरान मृत्यू हो गई। इन्हें 22 अक्टूबर को अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया था और 23 अक्टूबर को इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इन्हें 11 दिनों तक आईसीयू में रखा गया था। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3894 मरीज है। इनमें 3750 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है, 65 की मृत्यू एवं 79 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 414 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 372 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 51 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
अब 25 नवंबर को होगा नामावली के प्रारूप का प्रकाशन
खरगोन। निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संशोधन किया गया है। अब 16 नवंबर के स्थान पर 25 नवंबर को निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल ने बताया कि दावे आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 25 नवंबर से 24 दिसंबर तक की जा सकेगी। वहीं विशेष कैंप 12, 13, 19 व 20 दिसंबर को आयोजित होंगे। दावे आपत्तियों का निराकरण 7 जनवरी तक किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को होगा।
Comments
Post a Comment